ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mizoram: कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की लिस्ट, प्रदेशाध्यक्ष लालस्वता को टिकट

Mizoram Election 2023: मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होगा. वहीं 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस पार्टी (Congress) ने 16 अक्टूबर को आगामी मिजोरम विधानसभा चुनाव (Mizoram Assembly Elections 2023) के लिए 39 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. ये लिस्ट तब जारी की गई है, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी मिजोरम के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने मिजोरम के चुनावी मैदान में 37 एसटी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. वहीं, दो जनरल को टिकट दिया है.

किस सीट से कौन उम्मीदवार?

मिजोरम कांग्रेस कमेटी के प्रमुख लालस्वता को आइजोल पश्चिम-III (एसटी) से मैदान में उतारा गया है. वहीं, लालनुनमाविया चुआंगो को आइजोल उत्तर-I (एसटी) से उम्मीदवार बनाया गया है. लालरिंडिका राल्ते हाचेक (एसटी) से, लालमिंगथांगा सेलो डंपा (एसटी) से और लालरिनमाविया आइजोल उत्तर-II से चुनाव लड़ेंगे.

वहीं, कांग्रेस ने आइजवाल पूर्व-I निर्वाचन क्षेत्र से लालसांगलुरा राल्ते को मैदान में उतारा है. ये सीट वर्तमान में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री जोरमथांगा के पास है.

मिजोरम चुनाव 2018 का रिजल्ट

2018 में मिजोरम के चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट पार्टी ने बहुमत से जीत हासिल की थी, जिसके बाद जोरमथांगा मुख्यमंत्री बने. उनकी पार्टी ने 27 सीटें जीती थीं. वहीं, कांग्रेस ने चार सीटों जीत दर्ज किया था, जबकि बीजेपी को सिर्फ एक सीट हासिल हुई. राज्य की आठ सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी.

सी वोटर सर्वे में तीन-तरफा मुकाबले की आशंका

इधर, सी वोटर सर्वे के मुताबिक, नेशनल फ्रंट (NMF), जोरम पीपल्स मूवमेंट (ZPM) और कांग्रेस के बीच तीन-तरफा मुकाबले की भविष्यवाणी की गई है. जहां एमएनएफ को 13-17 सीटें जीतने का अनुमान है, वहीं कांग्रेस 10-14 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. ZPM को 9-13 सीटें जीतने का अनुमान है.

एमएनएफ, कांग्रेस और जेडपीएम के लिए अनुमानित वोट शेयर क्रमशः 30.5 प्रतिशत, 28.3 प्रतिशत और 27.1 प्रतिशत है.

7 नवंबर को होगा मिजोरम में चुनाव

मिजोरम में विधानसभा की 40 सीट है. यहां 7 नवंबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×