ADVERTISEMENTREMOVE AD

एग्जिट पोल के बाद आज NDA नेताओं की बैठक, नतीजों पर होगी चर्चा

नतीजों से पहले एनडीए दलों की बैठक

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनाव खत्म होते ही राजनीतिक दलों ने अब सरकार बनाने को लेकर कवायद शुरू कर दी है. विपक्ष के बाद अब एनडीए भी अपने नेताओं के साथ मुलाकात करने की तैयारी कर रहा है. बताया जा रहा है कि एनडीए के सभी दल 21 मई को एक बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में 23 मई को आने वाले नतीजों को लेकर रणनीति तय की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त

चुनाव के आखिरी चरण के खत्म होते ही एग्जिट पोल भी सामने आ गए हैं. जिनमें से ज्यादातर ने एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया है. अनुमान लगाया गया है कि एनडीए 300 सीटों का आंकड़ा भी पार कर सकता है.

एग्जिट पोल के बाद अब एनडीए की बैठक की खबर इसी बात की ओर इशारा करती है कि अब नई सरकार बनाने को लेकर एनडीए नेता चर्चा शुरू करेंगे. हालांकि बहुमत न मिल पाने की स्थिति के बारे में भी रणनीति तैयार की जा सकती है.

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद एनडीए के अलावा विपक्ष भी अपने समीकरण फिट करने की कोशिश में जुटा है. वहीं तीसरे मोर्चे के लिए भी केसीआर जैसे नेता पिछले काफी समय से कोशिशों में जुटे हैं, सभी को फिलहाल नतीजों का इंतजार है.

एनडीए की बैठक में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मौजूद रहेंगे. दोनों दिल्ली के लिए मुंबई से कुछ देर में रवाना होंगे. इससे पहले खबर थी कि उद्धव इस बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. बताया जा रहा था की उनकी जगह पार्टी नेता सुभाष देसाई इस बैठक में शामिल होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्ष भी हुआ लामबंद

नतीजों से ठीक पहले विपक्ष भी लामबंद हो चुका है. विपक्षी दलों के नेताओं ने एक दूसरे के साथ मीटिंग करना भी शुरू कर दिया है. आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू इसे लेकर पिछले कुछ दिनों से मैराथन मीटिंग कर रहे हैं. उन्होंने कई बड़े विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की. इसके अलावा सोनिया गांधी ने भी 23 मई को दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. एग्जिट पोल के नतीजों के बाद भी विपक्ष को पूरा भरोसा है कि उन्हें इस लोकसभा चुनाव में बड़ा मौका मिल सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एग्जिट पोल ने लगाए ये अनुमान

चुनाव नतीजों से पहले अलग-अलग एजेंसियों और न्यूज चैनलों ने अपने एग्जिट पोल के जरिए चुनाव के संभावित नतीजे बताए हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है. न्यूज 24-चाणक्य के मुताबिक, एनडीए को 350 यूपीए को 95 और अन्य को 97 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. आज तक-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के हिसाब से एनडीए को 542 सीटों में से 339-365, यूपीए को 77-108, एसपी-एसपी-आरएलडी को 10-16 और अन्य को 69-95 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. ABP न्यूज-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा. इस पोल में 542 सीटों में से एनडीए को 267, कांग्रेस को 127 और अन्य को 148 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×