ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी का ‘ट्रैक्टर’ फॉर्मूला, बोले- NYAY बनेगा डीजल

राहुल ने कहा- ‘मोदी ने निकाल लिया अर्थव्यवस्था का ईंधन’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ट्रैक्टर फॉर्मूला दिया है. राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था में हम 'न्याय' रूपी डीजल डालेंगे और वह ट्रैक्टर की तरह फिर से चालू हो जाएगी और लोगों को रोजगार मिलेगा.

राहुल गांधी गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली में कहा-

जैसे ट्रैक्टर में डीजल डाला जाता है, वैसे ही NYAY योजना हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था के इंजन में डीजल की तरह होगी, हम डीजल डालेंगे, चाबी घुमाएंगे और हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था फिर से चालू हो जाएगी और लोगों को रोजगार मिलेगा.

‘विशेषज्ञों से सलाह लेकर तैयार की गई न्याय योजना’

राहुल गांधी ने चुनावी सभा में यह भी कहा कि पार्टी घोषणापत्र में ‘न्याय’ योजना प्रस्तावित करने से पहले उन्होंने विशेषज्ञों से मशविरा किया था. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों ने उन्हें बताया कि ‘‘नोटबंदी और जीएसटी’’ से प्रभावित लोगों की क्रयशक्ति बढ़ाने के लिए यह योजना जरूरी है.

कांग्रेस की प्रस्तावित न्यूनतम आय योजना (न्याय) पार्टी के लोकसभा चुनाव जीतने पर भारत के सबसे गरीब 20 प्रतिशत परिवारों को 72 हजार रुपये सलाना और छह हजार रुपये प्रति महीने मुहैया कराने का भरोसा देती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मोदी ने निकाल लिया अर्थव्यवस्था का ईंधन’

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था से ईंधन निकाल लिया है. वह चाबी तो लगाते हैं लेकिन इंजन स्टार्ट नहीं होता. न्याय योजना अर्थव्यवस्था के इंजन का डीजल (ईंधन) है.’’ उन्होंने कहा कि यह योजना कारखाने और दुकानें खुलने से लाखों युवाओं को रोजगार देगी.

उन्होंने जनसभा में कहा, ‘‘हम वह आपको लौटाना चाहते हैं जो नरेंद्र मोदी ने आपसे छीन लिया है.’’

‘पांच करोड़ महिलाओं के खाते में जाएगा न्याय का पैसा’

राहुल ने दावा किया कि उन सभी को योजना से लाभ होगा, जिनकी मासिक आय 12 हजार रुपये से कम हैं और धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में डाली जाएगी. कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘72 हजार रुपये पांच करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में जाएंगे क्योंकि वे उसे सोच समझकर खर्च करेंगी.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘कर्ज नहीं चुकाने के लिए किसान को नहीं होगी जेल’

कांग्रेस के घोषणापत्र में किये गए वादों पर राहुल ने कहा कि किसानों ने सुझाव दिया था कि प्रत्येक वित्तीय वर्ष की शुरुआत में उन्हें पहले से ही बता दिया जाए कि उनके लिए कितनी धनराशि आवंटित की जानी है और पार्टी ने उसे स्वीकार कर लिया.

उन्होंने कहा, ‘‘दो बजट बनाये जाएंगे. एक किसानों के लिए जिसे आम बजट से पहले लोकसभा में पेश किया जाएगा.’’

राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने निर्णय किया है कि 2019 के बाद किसी भी किसान को कर्ज नहीं चुकाने के लिए जेल में नहीं डाला जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×