ADVERTISEMENTREMOVE AD

Odisha Exit Poll: BJP से गठबंधन नहीं करना नवीन पटनायक के लिए घाटे का सौदा रहा?

ओडिशा लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेडी को बड़ा झटका लगने का अनुमान लगाया गया है.

Published
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Elections 2024) के सभी एग्जिट पोल में एनडीए सरकार बनाती नजर आ रही है. वहीं, लोकसभा चुनाव के साथ-साथ ही सबकी निगाहें ओडिशा विधानसभा चुनाव पर भी टिकी है. विधानसभा की 147 सीट और लोकसभा की 21 सीटों पर ओडिशा में चुनाव हुए थे और अब चुनाव के बाद एग्जिट पोल (Exit Poll) सबके सामने हैं.

बता दें कि यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और बीजू जनता दल (बीजेडी) दोनों के लिए 'करो या मरो' की लड़ाई है. 24 साल से ओडिशा की सत्ता पर काबिज 77 साल के नवीन पटनायक की बीजेडी और नरेंद्र मोदी की बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर सहमति नहीं बनी थी, जिसके बाद दोनों ने ही 'एकला चलो' की राह अपनाई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एग्जिट पोल का औसत

ओडिशा का हाल बताने से पहले आपको एग्जिट पोल के नतीजों से मिलवाते हैं. पोल ऑफ पोल्स यानी की कई अहम पोल एजेंसी के आंकड़े के औसत की माने तो ओडिशा में बीजेपी को 21 लोकसभा सीटों में से 15-18 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजू जनता दल को 2-6 सीट मिल सकती है. इसके अलावा कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है.

किस एग्जिट पोल में किसे मिली कितनी सीटें?

जन की बात

सबसे पहले बात करते हैं जन की बात के एग्जिट पोल की. इसके अनुसार ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 15-18 सीटों पर बाजी मार सकती है, जबकि बीजेडी के पाले में 3-7 सीटें आ सकती हैं.

टूडेज चाणक्या

टूडेज चाणक्या की माने तो ओडिशा में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 16 (±3) सीट, बीजेडी 4 (±2) और कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है.

एनडीटीवी पोल्स ऑफ पोल

एनडीटीवी पोल्स ऑफ पोल के अनुसार बीजेपी 15 सीटें और बीजेडी को 3-8 सीटें मिलने का अनुमान है.

इंडिया टुडे माय एक्सिस

इंडिया टुडे माय एक्सिस के एग्जिट पोल में बीजेपी को 18-20 सीटें और बीजेडी को 0-8 सीटें मिलने की बात कही गई है. जबकि कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने की संभावना है.

एबीपी सी वोटर

एबीपी सी वोटर के अनुसार, बीजेपी को 17-19 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, बीजेडी को 1-3 और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओडिशा: 2019 लोकसभा और विधानसभा चुनाव में क्या नतीजे रहे?

पिछले 6 विधानसभा चुनावों से ओडिशा में बीजेडी का कब्जा रहा है. वहीं बीजेपी अकेले चुनाव रही हैं.

2019 लोकसभा चुनाव में, बीजेडी ने 21 में से 12 सीटों पर जीत हासिल की थी, बीजेपी ने 8 सीटें और कांग्रेस को लोकसभा में एक सीट मिली थी. वहीं विधानसभा चुनाव में बीजेडी को 112, बीजेपी को 23 और कांग्रेस को 9 सीटें मिली थीं. 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने ओडिशा की 21 संसदीय सीटों में से एक और 147 विधानसभा सीटों में से 10 सीटें जीती थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×