ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश में IT रेड पर PM मोदी का तंज, बोले- हुई खरबों की लूट

पीएम मोदी ने आईटी छापों का जिक्र करते हुए कांग्रेस को घेरा

Updated
चुनाव
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के करीबियों पर चल रही इनकम टैक्स रेड पर पीएम मोदी ने भी चुटकी ली. महाराष्ट्र के लातूर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के घर और बक्सों से नोट की गड्डी मिल रही हैं. उन्होंने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में भी इसी रेड का जिक्र करते हुए कमलनाथ को भ्रष्टनाथ कहकर बुलाया.

पीएम मोदी ने लातूर में कहा कि अभी मध्य प्रदेश में सरकार बने हुए 6 महीने भी नहीं हुए हैं, लेकिन इनकी कलाकारी सामने आ गई. अरबो खरबों की लूट के सबूत मिल चुके हैं. बड़े-बड़े लोगों के बंगलों से करोड़ों का काला धन इधर से उधर हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अहमद पटेल पर हमला

पीएम मोदी ने अहमद पटेल के उनके करीबियों पर छापेमारी के दौरान मौके पर पहुंचने का जिक्र करते हुए उन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, डर की वजह से कांग्रेस के खास लोग वहां पहुंच गए. दबाव डालने लगे, लेकिन मीडिया वालों को देखकर मुंह पर रुमाल रखकर भाग गए. कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार का काम किया है.

0

छापेमारी पर सियासत

पिछले तीन दिनों से इनकम टैक्स के कई अधिकारी मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार से जुड़े कुछ लोगों के घर छापेमारी कर रहे हैं. इस छापेमारी को लेकर सियासत भी शुरू हो चुकी है. मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने इसे एक राजनीतिक दृष्टि से लिया गया कदम बताया. उन्होंने कहा, ''राजनीतिक दृष्टि से जो करने का प्रयास किया जा रहा है, उसमें कोई सफल होने वाला नहीं है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव आयोग ने सीबीडीटी चेयरमैन को बुलाया

मध्य प्रदेश में चल रही इनकम टैक्स की रेड के बाद चुनाव आयोग ने सीबीडीटी चेयरमैन को बातचीत के लिए बुलााया. बताया गया था कि इस छापेमारी के बारे में चुनाव आयोग को हर तरह की जानकारी दी गई है. रेड में बरामद हुई रकम और अन्य चीजों की सभी जानकारियां आयोग को सौंपी गई हैं. बता दें कि पिछले तीन दिनों से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मध्य प्रदेश सरकार से जुड़े कुछ लोगों पर छापेमारी कर रहा है. चुनावी माहौल में हो रही इस छापेमारी पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×