मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के करीबियों पर चल रही इनकम टैक्स रेड पर पीएम मोदी ने भी चुटकी ली. महाराष्ट्र के लातूर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के घर और बक्सों से नोट की गड्डी मिल रही हैं. उन्होंने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में भी इसी रेड का जिक्र करते हुए कमलनाथ को भ्रष्टनाथ कहकर बुलाया.
पीएम मोदी ने लातूर में कहा कि अभी मध्य प्रदेश में सरकार बने हुए 6 महीने भी नहीं हुए हैं, लेकिन इनकी कलाकारी सामने आ गई. अरबो खरबों की लूट के सबूत मिल चुके हैं. बड़े-बड़े लोगों के बंगलों से करोड़ों का काला धन इधर से उधर हुआ.
अहमद पटेल पर हमला
पीएम मोदी ने अहमद पटेल के उनके करीबियों पर छापेमारी के दौरान मौके पर पहुंचने का जिक्र करते हुए उन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, डर की वजह से कांग्रेस के खास लोग वहां पहुंच गए. दबाव डालने लगे, लेकिन मीडिया वालों को देखकर मुंह पर रुमाल रखकर भाग गए. कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार का काम किया है.
छापेमारी पर सियासत
पिछले तीन दिनों से इनकम टैक्स के कई अधिकारी मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार से जुड़े कुछ लोगों के घर छापेमारी कर रहे हैं. इस छापेमारी को लेकर सियासत भी शुरू हो चुकी है. मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने इसे एक राजनीतिक दृष्टि से लिया गया कदम बताया. उन्होंने कहा, ''राजनीतिक दृष्टि से जो करने का प्रयास किया जा रहा है, उसमें कोई सफल होने वाला नहीं है.''
चुनाव आयोग ने सीबीडीटी चेयरमैन को बुलाया
मध्य प्रदेश में चल रही इनकम टैक्स की रेड के बाद चुनाव आयोग ने सीबीडीटी चेयरमैन को बातचीत के लिए बुलााया. बताया गया था कि इस छापेमारी के बारे में चुनाव आयोग को हर तरह की जानकारी दी गई है. रेड में बरामद हुई रकम और अन्य चीजों की सभी जानकारियां आयोग को सौंपी गई हैं. बता दें कि पिछले तीन दिनों से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मध्य प्रदेश सरकार से जुड़े कुछ लोगों पर छापेमारी कर रहा है. चुनावी माहौल में हो रही इस छापेमारी पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)