ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM सुरक्षाः SSP ने बताया था पीएम आ रहे हैं, हमें यकीन नहीं आया- किसान नेता

सुरजीत सिंह फूल ने कहा हमें लगा कि यह हमसे सड़क खाली करवाने की चाल है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम मोदी (PM Modi) का काफिला रोकने वाले भारतीय किसान यूनियन (BKU) (क्रांतिकारी) के अध्यक्ष ने बताया की अधिकारियों ने हमे बताया था कि पीएम आ रहे हैं, सड़क खाली कर दो. हमें लगा वो हमे ब्लफ कर रहे हैं यानी बेवकूफ बना रहे हैं. पीएम थोड़ी ही ना बाय रोड आएंगे उनके लिए तो हेलिपैड तैयार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें लगा बीजेपी वालों की चाल है: किसान नेता

पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी) के अध्यक्ष सुरजीत सिंह फूल ने कहा, "एसएसपी फिरोजपुर ने हमें यह कहते हुए सड़क खाली करने के लिए कहा कि प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से रैली स्थल पर जा रहे हैं. हमें लगा कि वह झांसा दे रहे हैं."

सुरजीत सिंह फूल ने आगे कहा कि, हमें लगा कि यह हमसे सड़क खाली करवाने की बीजेपी वालों की चाल है.दूसरी बात यह कि जितना ट्रैफिक यहां चल रहा था उसको देख कर लगा यह संभव ही नहीं है कि पीएम यहां से आएं.

बता दें कि, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब के फिरोजपुर यात्रा को बड़ी सुरक्षा चूक का हवाला देते हुए रद्द कर दिया गया था. गृह मंत्रालय (MHA) ने एक बयान में कहा कि कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क ब्लॉक किए जाने के कारण पीएम 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहे. गृह मंत्रालय ने इस गंभीर सुरक्षा चूक का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

इस बीच मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री के किसी भी सुरक्षा उल्लंघन के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनके पास पीएम के मार्ग परिवर्तन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. और ना ही पीएम की जान को कोई खतरा था जैसे पीएम द्वारा दावा किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×