लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद देश की राजनीति में तेज हलचल है. जहां एनडीए के नेता जीत के उत्साह में दिख रहे हैं, वहीं विपक्षी नेता हार पर मंथन कर रहे हैं. इस बीच विपक्ष की कई पार्टियों के बीच से कलह की खबरें भी आ रही हैं. ऐसे में सियासी गलियारों के हर अहम अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.
गोवा विधानसभा स्पीकर के लिए राजेश पाटणेकर का नाम फाइनल
बीजेपी ने गोवा विधानसभा स्पीकर के लिए बिचोलिम से विधायक राजेश पाटणेकर का नाम फाइनल किया है.
यूपी में बीएसपी अकेले लड़ेगी उपचुनाव: सूत्र
लोकसभा चुनाव में एसपी-बीएसपी गठबंधन का प्रदर्शन निराशाजनक रहने के बाद बीएसपी के राज्य में होने वाले उपचुनाव में अकेले लड़ने की खबरें सामने आई हैं.
स्पेशल NIA कोर्ट ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर को दिया ये निर्देश
स्पेशल NIA कोर्ट ने 2008 के मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को हफ्ते में कम से कम एक बार कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया. बता दें कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर मध्य प्रदेश के भोपाल से सांसद चुनी गई हैं.
एनएसए डोभाल को मिला कैबनेट का दर्जा
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को कैबिनेट का दर्जा दिया गया है. उनका कार्यकाल अगले पांच सालों के लिए बढ़ा दिया गया है. वो एनएसए के तौर पर ही काम करते रहेंगे.