अर्थव्यवस्था में बदलाव के लिए विदेश मंत्री ने दिया सुझाव
नई मोदी सरकार के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अगर हम अर्थव्यवस्था में बदलाव चाहते हैं तो इंडियन फॉरेन पॉलिसी को बाहरी पहुलुओं पर फोकस करना होगा. भारत के बाहर बिजनेस करने के लिए पार्टनरशिप और मैकेनिज्म पर काम करना होगा.
तेलंगाना में 12 विधायकों ने छोड़ा साथ, कांग्रेस ने कहा-लोकतंत्र की हत्या
कांग्रेस ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस में शामिल होने वाले अपने 18 में से 12 विधायकों के पार्टी छोड़ने के तौर तरीके को ‘दिन दहाड़े लोकतंत्र की हत्या’ करार दिया. पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि यह जनादेश की हत्या है जिसके लिए तेलंगाना की जनता कभी माफ नहीं करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को 6 कैबिनेट कमेटियों में किया गया शामिल
सवाल उठने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम संसदीय मामलों की चार और कैबिनेट कमेटियों में नाम जोड़ दिया गया है. राजनाथ का नाम कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स और कैबिनेट कमेटी ऑन इन्वेस्टमेंट एंड ग्रोथ में शामिल किया गया है. जबकि इससे पहले राजनाथ सिंह को सिर्फ कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी और कैबिनेट कमेटी ऑन इकनॉमिक अफेयर्स में शामिल किया गया था.
बता दें, राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ठीक बाद शपथ ली थी. परंपरा के हिसाब से प्रधानमंत्री के ठीक बाद शपथ लेने वाले मंत्री को सरकार में नंबर 2 माना जाता है. आम तौर पर नंबर 2 का मंत्री ही प्रधानमंत्री की गैरमौजूदगी में कैबिनेट और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की अध्यक्षता करता है.
नीति आयोग का होगा पुनर्गठन, प्रधानमंत्री मोदी ने दी मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग के पुनर्गठन की मंजूरी दे दी है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में राजीव कुमार उपाध्यक्ष के तौर पर बने रहेंगे. अन्य सदस्यों में वीके सारस्वत, रमेश चंद औक डॉ. वीके पॉल भी अपने पद पर बने रहेंगे.
पीएम 15 जून को नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग गर्वनिंग काउंसिल की यह पांचवीं बैठक होगी.
पंजाब: नवजोत सिंह सिद्धू को सौंपा गया ऊर्जा मंत्रालय
पंजाब कांग्रेस में सीएम अमरिंदर सिंह और मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तकरार के बीच पंजाब कैबिनेट में फेरबदल कर दिया गया है. नवजोत सिंह सिद्धू को शहरी विकास की जगह अब ऊर्जा मंत्रालय सौंप दिया गया है. चार मंत्रियों को छोड़कर, सभी राज्य मंत्रियों के विभागों में कुछ बदलाव किया गया है.