लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद देश की राजनीति में तेज हलचल है. जहां एनडीए के नेता जीत के उत्साह में दिख रहे हैं, वहीं विपक्षी नेता हार पर मंथन कर रहे हैं. इस बीच विपक्ष की कई पार्टियों के बीच से कलह की खबरें भी आ रही हैं. ऐसे में सियासी गलियारों के हर अहम अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी. मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. ममता ने कहा है कि मैंने दूसरे मुख्यमंत्रियों से बात की और जाने का फैसला किया.
तेज प्रताप भाई तेजस्वी के बचाव में आए
लोकसभा चुनाव में आरजेडी के खराब प्रदर्शन के बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर उठ रहे सवालों के बीच तेज प्रताप ने तेजस्वी का बचाव किया है. तेज प्रताप ने अपने ट्विटर और फेसबुक पर लिखा, "जिसको तेजस्वी के नेतृत्व पे कोई शक है वो राजद पार्टी छोर दे."
कर्नाटक में स्थिति संभालने गुलाम नबी आजाद, वेणुगोपाल रवाना
कर्नाटक में लोकसभा चुनावों के बाद से बिगड़ी स्थिति संभालने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और के सी वेणुगोपाल बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं. आजाद और वेणुगोपाल सीएम कुमारास्वामी के साथ ही राज्य में कांग्रेस के बड़े नेताओं से बातचीत करेंगे.
शरद पवार ने एनसीपी नेताओं की 1 जून को मीटिंग बुलाई
एनसीपी चीफ शरद पवार ने 1 जून को पार्टी नेताओं की मीटिंग बुलाई है. लोकसभा चुनाव में एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के खराब प्रदर्शन की समीक्षा करने के लिए पवार ने ये मीटिंग बुलाई है.