ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश कुमार बोले, नहीं चाहिए सांकेतिक भागीदारी, BJP का देंगे साथ

देश की राजनीति से जुड़े हर अपडेट्स

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

आज कैबिनेट की पहली बैठक

नई मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के ठीक बाद आज कैबिनेट की पहली बैठक होने जा रही है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी. गुरुवार को मोदी सरकार के कुल 57 मंत्रियों ने शपथ ली.

7:30 PM , 31 May

कर्नाटक: 7 नगर पालिका परिषद के नतीजे घोषित

कर्नाटक की 7 नगर पालिका परिषद के नतीजे घोषित हो गए हैं. 217 सीटों में से कांग्रेस ने 90, बीजेपी ने 56, जेडीएस ने 38, बीएसपी ने 2, निर्दलीयों ने 25 और बाकियों ने 6 सीटें जीती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:51 PM , 31 May

सांकेतिक भागीदारी नहीं चाहिए: नीतीश

बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल में जगह न दिए जाने पर कहा है कि उन्हें सांकेतिक भागीदारी नहीं चाहिए. जब मुझे बताया गया कि जेडीयू को एक सीट दी जा रही है तो मैंने कहा इसकी जरूरत नहीं है. लेकिन फिर भी मैं अपनी पार्टी के लोगों से बात करूंगा. मैंने सभी को पूछा और उन सभी ने कहा कि हमें सांकेतिक भागीदारी नहीं चाहिए. हम एक साथ हैं और किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है.

10:55 AM , 31 May

मायावती ने बुलाई बैठक

बीएसपी प्रमुख मायावती ने पार्टी के नए सांसदों की एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी के जोन इंचार्ज और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद होंगे. 3 जून को दिल्ली में ये बैठक होगी. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीएसपी की यह पहली बैठक होगी.

9:39 AM , 31 May

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद देश की राजनीति में तेज हलचल है. जहां एनडीए के नेता जीत के उत्साह में दिख रहे हैं, वहीं विपक्षी नेता हार पर मंथन कर रहे हैं. इस बीच विपक्ष की कई पार्टियों के बीच से कलह की खबरें भी आ रही हैं. ऐसे में सियासी गलियारों के हर अहम अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 31 May 2019, 9:39 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×