लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी और एनडीए को बड़ी जीत हासिल हुई है. बीजेपी नेता जश्न मना रहे हैं और विपक्ष अपनी नाकामी के कारण तलाशने में जुटा है. यहां पढ़िए इलेक्शन और नतीजों के बाद होने वाली हर राजनीतिक हलचल.
चुनाव का डेली डोजः कैसी होगी मोदी सरकार 2.0
कल होगी एनडीए संसदीय दल की बैठक
एनडीए को मिली बंपर जीत के बाद अब कल गठबंधन के संसदीय दल की बैटक होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
ओडिशा में फिर एक बार पटनायक सरकार
ओडिशा में हुए विधानसभा चुनाव में नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल ने बड़ी जीत हासिल की है. ओडिशा की 147 सीटों में से बीजेडी ने 112 सीटों पर कब्जा किया है. वहीं बीजेपी 23 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत हासिल की है. सीपीएम और निर्दलिय को 1-1 सीट मिली है.
सिद्धारमैया बोले, सरकार को नहीं है कोई खतरा
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद कर्नाटक सरकार पर भी चर्चा शुरू हो गई थी. बताया जा रहा था कि बीजेपी कर्नाटक सरकार को अल्पमत में लाकर सरकार गिरा सकती है. अब कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने दावा किया है कि सरकार पर किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है.
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने की इस्तीफे की पेशकश
ओडिशा के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने अपने इस्तीफे की पेशकश की है. उन्होंने कहा, पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी दी थी. मैं पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेता हूं और अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं. इसके लिए मैंने पार्टी अध्यक्ष से बात की है.