ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्लास्ट पीड़ित की याचिका को प्रज्ञा ठाकुर ने बताया पब्लिसिटी स्टंट

भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं प्रज्ञा सिंह ठाकुर 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने चुनाव लड़ने के खिलाफ दाखिल याचिका पर NIA कोर्ट में जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि याचिका दाखिल करने वाले ने पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसा किया है.

बता दें कि 2008 के मालेगांव ब्लास्ट में अपने बेटे को खोने वाले निसार सईद ने मुंबई स्थित विशेष NIA अदालत में प्रज्ञा के खिलाफ याचिका दाखिल की थी. इस याचिका में निसार ने प्रज्ञा के लोकसभा चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की गुहार लगाई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निसार सईद ने अपनी याचिका में कहा था, ‘’(मालेगांव ब्लास्ट केस में) प्रज्ञा स्वास्थ्य आधार पर जमानत पर हैं. अगर वह इस भीषण गर्मी में भी चुनाव लड़ने के लिए स्वस्थ हैं, तो फिर उन्होंने अदालत को गुमराह किया है.’’

NIA ने भी प्रज्ञा के खिलाफ दाखिल याचिका पर अपना जवाब NIA कोर्ट में दाखिल किया है. उसने कहा है, ‘’यह मामला चुनाव और चुनाव आयोग से संबंधित है, यह NIA के अधिकार क्षेत्र से बाहर है.’’

2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस में महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) ने प्रज्ञा सहित दूसरे आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इन सभी पर आरोप थे कि वे एक हिंदू चरमपंथी संगठन का हिस्सा थे, जिसने उत्तर महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में ब्लास्ट को अंजाम दिया था. इस ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.


ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रज्ञा को ऐसे मिली थी जमानत

प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मालेगांव ब्लास्ट केस में 2017 में बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिली थी. इस दौरान कोर्ट ने कहा था, ''अगर ATS और NIA की रिपोर्ट्स पर एक साथ विचार किया जाए तो यह नहीं कहा जा सकता कि इस बात पर भरोसा करने के पर्याप्त आधार हैं कि उनके (प्रज्ञा) खिलाफ लगाए गए आरोप प्रथम दृष्टया सच हैं. ऐसे में जमानत को रोका नहीं जा सकता, भले ही उनके खिलाफ ATS के आरोप गंभीर हैं.''

इसके अलावा बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा था कि प्रज्ञा एक महिला हैं, जिन्होंने 8 साल से ज्यादा समय जेल में बिताया है और वह ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं. उस समय प्रज्ञा की मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया था कि वह बिना सहारे के चल-फिर भी नहीं सकतीं. कोर्ट ने कहा था कि प्रज्ञा फिलहाल एक आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में हैं, जहां उनका सही इलाज नहीं हो सकता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये भी देखें: आतंकवाद से टकराव और प्रज्ञा ठाकुर का बचाव, ये क्या बात हुई?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×