ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज वोट डालते हुए ‘वांटेड’ के विलेन प्रकाश राज को याद आए पुराने दिन

बेंगलुरु सेंट्रल सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं प्रकाश राज

Updated
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जाने-माने एक्टर और बेंगलुरु सेंट्रल सीट से निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश राज के लिए गुरुवार का दिन बेहद खास रहा. इसकी दो वजह रहीं, पहला तो उन्होंने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में अपनी ही संसदीय सीट के लिए पोलिंग बूथ पर जाकर वोट किया. इसके अलावा दूसरी और खास वजह ये रही कि प्रकाश राज ने उस स्कूल में बने पोलिंग बूथ के उसी कमरे में वोट किया, जहां वह 41 साल पहले पढ़ा करते थे.

प्रकाश राज ने ट्विटर पर लिखा,

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘मुझे अपने स्कूल में वोट करने का मौका मिला और उसी क्लास रूम में, जहां मैं 41 साल पहले बैठा करता था...यादें ताजा हो गईं...अब एक नए सफर पर हूं...’ 

बेंगलुरु सेंट्रल सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं प्रकाश राज

साउथ की फिल्मों के स्टार प्रकाश राज बेंगलुरु सेंट्रल संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं. प्रकाश राज (53) कन्नड़, तेलुगू, तमिल और हिंदी फिल्मों का एक जाना-पहचाना नाम हैं. बेंगलुरु के रहने वाले प्रकाश राज बॉलीवुड की ‘वांटेड’, ‘दबंग-2’ और ‘सिंघम’ जैसी कई सफल फिल्मों में काम कर चुके हैं.

कर्नाटक की बेंगलुरु सेंट्रल सीट पर प्रकाश राज का सामना बीजेपी के मौजूदा सांसद पी.सी.मोहन से है.

बेंगलुरु साउथ और बेंगलुरु नॉर्थ से काटकर 2009 में हुए परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई थी, जहां से लगातार दो बार बीजेपी के पी. सी. मोहन जीत दर्ज करते आ रहे हैं. इस सीट पर अल्पसंख्यक समुदाय की बड़ी आबादी है और यहां से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के सामने धार्मिक और जातीय रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के वोटरों को लुभाने की चुनौती रहती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×