कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन पर चुटकी लेते हुए कहा कि गरीब नहीं, अमीर लोग ही चौकीदार रखते हैं. उन्होंने कहा कि यह उन (मोदी) की मर्जी है कि अपने नाम के आगे क्या लगाएं, लेकिन उनसे जो लोग मिलते हैं, वे कहते हैं कि 'चौकीदार तो अमीरों के होते हैं, हम गरीबी-किसान तो खुद अपने चौकीदार होते हैं.'
प्रियंका गांधी ने सोमवार से अपनी तीन दिवसीय गंगा यात्रा प्रयागराज से शुरू की है. वह क्रूज बोट पर सवार होकर अपने काफिले के साथ प्रयागराज से वाराणसी तक गंगा यात्रा कर रही हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
दौरे का पहला दिनः प्रियंका गांधी के 10 बड़े बयान
- गरीब नहीं, अमीर लोग ही चौकीदार रखते हैं. यह उन (मोदी) की मर्जी है कि अपने नाम के आगे क्या लगाएं, लेकिन मुझसे एक किसान भाई ने कहा था कि 'चौकीदार तो अमीरों के होते हैं, हम गरीब-किसान तो खुद अपने चौकीदार होते हैं.'
- मोदी सरकार में आम लोगों की आवाज दबाई जा रही है. सरकार सिर्फ गिने चुने लोगों के लिए ही काम कर रही है.
- इस समय देश संकट में है. देश चार-पांच लोगों के हाथ में गिरवी है. इस चुनाव में आप अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट कीजिए.
- कांग्रेस की सरकार को याद कीजिए. उस समय देश के माहौल और सामाजिक समरसता की तुलना आज से कीजिए. झूठे वादे करने वालों को सबक सिखाइए और राहुल गांधी के हाथ को मजबूत कीजिए.
- यह समय घर में बैठने का नहीं है. आप लोग घरों से निकलकर बाहर आएं. मैं भी घर में बैठी थी, मुझे भी मजबूरन बाहर निकलना पड़ा. हमारे लोकतांत्रिक संस्थानों को खत्म किया जा रहा है. देश का संविधान खतरे में है. आप लोगों को खुद के लिए ही नहीं, देश को बचाने के लिए काम करना है.
- नौजवान और किसान परेशान हैं, मगर उन्हें बेमतलब के मुद्दों में उलझाया जा रहा है
- 45 सालों में सबसे कम रोजगार मोदी शासन में मिला. छह महीने से मनरेगा का पैसा नहीं मिला है. किसानों को फसल का बाजिब दाम मिलना चाहिए. युवाओं को रोजगार चाहिए. महिलाओं को सुरक्षा चाहिए. चुनावी मुद्दे ये हैं, लेकिन इन मुद्दों से भटकाया जा रहा है.
- मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो 10 दिनों में किसानों के कर्ज माफ कर दिए गए. राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार आते ही किसानों को राहत दी गई. उनका कर्ज माफ किया गया
- चुनाव सरकार बदलने के लिए हो रहा है. आपका भविष्य बदलने के लिए चुनाव हो रहा है. राहुल गांधी के हाथ को मजबूत कीजिए
- आपके पास रोजगार है क्या? .. जनता के लिए राजनीति होनी चाहिए. जनता की आवाज सुनी जानी चाहिए. लेकिन आवाज उठाने वालों को डराया जाता है.
दौरे के पहले दिन की बड़ी बातें
- मोदी ने कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है, प्रियंका ने कहा कि मैं गंगा के जरिए आप तक पहुंचूंगी
- पहले दिन गंगा यात्रा मनैया, दुमदुमा, सिरसा, लाक्षागृह होते हुए सीतामढ़ी पहुंची
- स्वराज भवन से यात्रा की शुरुआत करके कांग्रेसियों को भावनात्मक रूप से जोड़ने की कोशिश
- गंगा यात्रा के दौरान मल्लाह, कुम्हार और गैर यादव जैसी पिछड़ी जातियों को धर्म और जाति की राजनीति से आगाह किया
- किसान, नौजवान और महिलाओं को जोड़ने की मजबूत कोशिश
- सुरक्षाकर्मियों के हिदायत के बावजूद बार-बार प्रोटोकॉल तोड़कर समर्थकों के बीच जाना लोगों को खूब भाया
- राष्ट्रवाद पर भी प्रियंका ने दिया मोदी को जवाब, पुलवामा आतंकी हमले में शहीद महेश यादव के परिजनों के के घर पहुंची
- प्रियंका ने गंगा यात्रा में बड़े नेताओं से दूरी बनायी. सावित्री बाई फूले के अलावा नहीं दिखे बड़े चेहरे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, elections के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: कांग्रेस प्रियंका गांधी काशी
Published: