ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने BJP के साथ गठबंधन का किया ऐलान, सीट शेयरिंग पर चल रही बात

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाई थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने आखिरकार बीजेपी के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस से अलग होकर अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी का ऐलान किया था. जिसके बाद अब वो बीजेपी के साथ मिलकर पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ेंगें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात करने के बाद ये ऐलान किया. हालांकि कैप्टन ने बताया है कि अब तक सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत जारी है.

7 दौर की बातचीत के बाद लगी मुहर

कैप्टन अमरिंदर के साथ हुई इस मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री और पंजाब बीजेपी इंचार्ज गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, करीब 7 दौर की बातचीत के बाद आज मैं इस बात की पु्ष्टि कर रहा हूं कि बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सीट शेयरिंग जैसे मुद्दों पर आगे चर्चा होगी.

इस गठबंधन के ऐलान के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दावा किया कि पंजाब चुनावों में उनकी पार्टी की जीत होगी. इसका उन्हें पूरा भरोसा है. बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को कांग्रेस आलाकमान की तरफ से मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतारा गया था, जिसके बाद उन्होंने नाराज होकर पार्टी छोड़ने की बात कही थी. पहले कहा जा रहा था कि वो बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं, लेकिन कैप्टन ने खुद की पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×