ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM चन्नी का केजरीवाल पर हमला, PM से की कुमार विश्वास के दावे की जांच की मांग

AAP के पूर्व नेता कुमार विश्वास का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बिना नाम लिए केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'यूपी-बिहार दे भइये' बयान को लेकर चौतरफा आलोचना का शिकार हो रहे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. केजरीवाल के पूर्व सहयोगी कुमार विश्वास के एक बयान का जिक्र करते हुए सीएम चन्नी ने पीएम मोदी से कुमार विश्वास के दावों की जांच की मांग कर डाली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुमार विश्वास के वीडियो पर पंजाब चुनाव आयोग के लेटर की एक कॉपी शेयर करते हुए, 17 फरवरी की देर रात सीएम चन्नी ने ट्विटर पर लिखा, "पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डॉ कुमार विश्वास के वीडियो के मामले में निष्पक्ष जांच का आदेश देने का अनुरोध करता हूं. राजनीति एक तरफ है, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है. प्रधानमंत्री को हर पंजाबी की परेशानी दूर करने की जरूरत है."

कुमार विश्वास ने क्या कहा था?

हाल ही में AAP के पूर्व नेता कुमार विश्वास का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बिना किसी का नाम लिए कह रहे हैं, "ऐसा आदमी, जिसने एक समय में मुझे ये तक कहा था कि वो या तो पंजाब के पहले मुख्यमंत्री बनेंगे, या स्वतंत्र देश (खलिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'यूपी-बिहार' वाले बयान पर बिहार में FIR

पंजाब के मुख्यमंत्री के 'यूपी-बिहार' वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है. पंजाब चुनाव से ठीक पहले आए इस बयान पर विपक्ष खूब निशाना साध रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "संत रविदास जी कहां पैदा हुए? उत्तर प्रदेश में, बनारस में. क्या आप संत रविदास जी को भी पंजाब से निकाल देंगे? गुरू गोविंद सिंह जी का जन्म कहां हुआ था? पटना साहिब, बिहार में, क्या आप गुरू गोविंद जी को भी पंजाब से निकाल देंगे?"

विपक्ष से तीखी प्रतिक्रिया मिलने के बाद चन्नी ने सफाई देते हुए कहा कि उनके इस बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "पंजाब में प्रवासी विकास के लिए आते हैं, केजरीवाल अराजकता फैलाते हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
"दुर्गेश पाठक, संजय सिंह, केजरीवाल जैसे लोग बाहर से आ कर खलल डालते हैं, मैंने उनके बारे में बात की है. लेकिन जो यूपी, बिहार, राजस्थान या जहां-जहां से भी पंजाब आते हैं, और यहां काम करते हैं, पंजाब उनका भी उतना ही है."
चरणजीत सिंह चन्नी, CM, पंजाब

बिहार के मुजफ्फरपुर की सीजेएम कोर्ट में चन्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह मुकदमा सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने दर्ज कराया है. तमन्ना हाशमी ने बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को धमकाने, अपमान करने और आहत करने का आरोप लगाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×