ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब के नए मंत्रिमंडल का आज शपथग्रहण, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री भगवत मान ने लिखा कि पंजाब का नया मंत्रिमंडल कल शपथ ग्रहण करेगा. हमें जनता को ईमानदार सरकार देनी है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब (Punjab) के मंत्रिमंडल का शपथग्रहण आज यानी 19 मार्च को होने जा रहा है. इसकी जानकारी खुद पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दी है.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लिखा कि पंजाब का नया मंत्रिमंडल कल शपथ ग्रहण करेगा. पंजाब की AAP सरकार में होने वाले सभी मंत्रियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. पंजाब की जनता ने हम सबको बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है, हमें दिन-रात मेहनत कर लोगों की सेवा करनी है, पंजाब को एक ईमानदार सरकार देनी है. हमें रंगला पंजाब बनाना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैबिनेट विस्तार समारोह 19 मार्च को सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में होगा. शपथ ग्रहण के तुरंत बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान दोपहर 12:30 बजे अपनी पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे. पंजाब कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत कुल 18 बर्थ हैं.

राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने बुधवार को पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले के स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में एक भव्य समारोह में भगवंत मान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मान ने "इंकलाब जिंदाबाद" के नारे के साथ अपनी शपथ समाप्त की.

इस नए कैबिनेट का यह लोग हिस्सा होने जा रहें हैं -हरपाल चीमा (दिरबा), डॉ बलजीत कौर (मलौत), हरभजन सिंह ईटीओ (जंडियाला), डॉ विजय सिंगला (मनसा), लाल चंद कटारुचक (भोआ), गुरमीत सिंह मीत हेयर (बरनाला) ), कुलदीप सिंह धालीवाल (अजनाला), लालजीत सिंह भुल्लर (पट्टी), ब्रह्म शंकर (होशियारपुर) और हरजोत सिंह बैंस (आनंदपुर साहिब).

मंत्रिमंडल में चुने गए लोगों में से केवल दो - चीमा और मीत हेयर - दूसरे कार्यकाल के लिए चुने गए हैं, जबकि आठ विधायक पहली बार चुने गए हैं. मंत्रियों को दिए जाने वाले विभागों की अभी घोषणा नहीं की गई है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×