ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब चुनाव: चरणजीत चन्नी के जिले रूपनगर के रण को AAP ने ऐसे जीता

रूपनगर जिले में AAP, कांग्रेस और अकाली-BSP में टक्कर की चर्चा थी, लेकिन मुकाबला AAP और कांग्रेस में ही था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने इतिहास रच दिया है. अरविंद केजरीवाल के पॉलिटिकल स्टार्ट-अप ने दिल्ली के बाहर अपने कदम बढ़ा दिए हैं और राज्य में सत्ता पर कब्जा कर लिया है. पार्टी ने राज्य की रवायिती पार्टियों कांग्रेस और अकाली दल को धूल चटाकर सत्ता पर कब्जा किया. AAP को कुल 92 सीटे मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी ने मुख्यमंत्री चन्नी के विधानसभा क्षेत्र वाले जिले रूपनगर की तीनों सीटों को जीत लिया. कांग्रेस की रूपनगर में प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. पार्टी के तीन बड़े चेहरे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब से, विधानसभा स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह आनंदपुर से और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बरिंदर ढिल्लों रूपनगर से चुनाव लड़ रहे थे. कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी ने बरिंदर के पक्ष में रैली भी की थी. इस सब के बावजूद कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार हार गए.

0

किस सीट पर क्या स्थिति रही?

चमकौर साहिब

जीते- चरणजीत सिंह (AAP) - 70,248 वोट

दूसरे- चरणजीत सिंह चन्नी (कांग्रेस) - 62,306 वोट

तीसरे- हरमोहन सिंह (BSP) - 3,802 वोट

चौथे- दर्शन सिंह शिवजोत (BJP) - 2,514 वोट

रूपनगर सीट

जीते- दिनेश चड्डा - 59,903 वोट

दूसरे- बरिंदर ढिल्लों - 36,271 वोट

तीसरे- दलजीत सिंह चीमा - 22,338 वोट

चौथे- इकबाल सिंह ललपुरा - 10,067 वोट

आनंदपुर साहिब

जीते- हरजोत बैंस (AAP) - 82,132 वोट

दूसरे- कंवरपाल सिंह (कांग्रेस) - 36,352 वोट

तीसरे- परविंदर शर्मा (BJP) - 11,433 वोट

चौथे- नूतन कुमार (BSP) - 5,898 वोट

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रूपनगर जिले में AAP, कांग्रेस और अकाली-BSP में टक्कर की चर्चा थी, लेकिन मुकाबला AAP और कांग्रेस में ही था.

कांग्रेस और अकाली दल की हार के कारण?

रूपनगर में सतलुज नदी गुजरती है और माइनिंग का मुद्दा इलेक्शन में मुख्य रूप से उठता रहा है.

जिले की सबसे चर्चित सीट रही चमकौर साहिब, जहां से मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी, AAP के डॉक्टर चरणजीत सिंह के खिलाफ थे. चन्नी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने क्षेत्र में खुलकर पंचायतों को पैसा बांटा था. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. सरकार के साढ़े चार साल निकल चुके थे. युवाओं ने खासकर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ वोट देने का मन बना लिया था.

चन्नी पिछले तीन बार से लगातार चुनाव जीतते आ रहे थे. इस बार इलाके के लोगों ने AAP के साथ जाने का फैसला किया.

पिछले 15 साल से चन्नी चमकौर साहिब में सतलुज के ऊपर पुल बनवाने का वादा करते रहे है. मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने इसके लिए फंड भी जारी किया, लेकिन उसपर काम शुरू नहीं हो पाया, जिससे लोगों में नाराजगी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चन्नी के ऊपर रेत माफिया को शरण देने के आरोप लगते रहे है, जिसके कारण उनकी छवि को नुकसान पहुंचा था. चन्नी के मुकाबले डॉक्टर चरणजीत साफ छवि के व्यक्ति थे. वहीं, बात करें अकाली दल की तो चमकौर सीट अकाली दल ने BSP को दी थी. अकाली दल छोड़ हरमोहन संधू ने BSP ज्वाइन की थी. संधू के माता-पिता चमकौर से 7 बार विधायक रहे थे और उनके कार्यकाल में इलाके में विकास नहीं हुआ. इसलिए वो अपनी जमानत तक नहीं बचा सके.

रूपनगर से AAP के दिनेश चड्डा आरटीआई एक्टिविस्ट हैं और उन्होंने रेत माफिया के खिलाफ जिले में काम किया था. इलाके में कांग्रेस नेताओं पर रेत माफिया के साथ सांठगांठ होने की चर्चा चलती रही है. वहीं, कांग्रेस के बरिंदर ढिल्लों और कुंवरपाल सिंहगुटबाजी के कारण एक दूसरे को हराने में लगे रहे. अकाली दल के सीनियर नेता दलजीत चीमा इस बार भी रूपनगर सीट से तीसरे स्थान पर रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP के हरतोष बैंस नए चेहरे हैं और पेशे से वकील है. उनकी छवि अच्छी थी. वहीं, कांग्रेस के कंवरपाल पर पार्टी वादे पूरे न करने का नुकसान हुआ. अकाली दल ने आनंदपुर सीट BSP के लिए छोड़ी थी, जिसने नूतन नंदा को उतारा और वो अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए. BSP उम्मीदवार का पार्टी संस्थापक कांशी राम के घरवाले विधानसभा क्षेत्र में जमानत जब्त करवा लेना पार्टी की खराब हालत को दर्शाता है.

देश सेवक अखबार के गुरबिंदर सिंह के मुताबिक,

"रूपनगर जिले में अवैध माइनिंग मुख्य मुद्दा रहा, जिसकी जमकर चर्चा गांव-देहातकी चौपालों में हुई. इसके इलावा आनंदपुर और रूपनगर सीटों पर कांग्रेस के गुटबाजी देखने को मिली. रूपनगर शहर में बारिश के पानी की निकासी की समस्या और आवारा पशुओं की समस्या जस की तस बनी रही. अकाली दल को बेअदबी के मुद्दे ने उभरने नहीं दिया."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×