ADVERTISEMENTREMOVE AD

विधानसभा चुनाव 2022: कांग्रेस ने माकन को पंजाब, बघेल को उत्तराखंड भेजा

कांग्रेस ने माकन को पंजाब, बघेल को उत्तराखंड भेजा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

2017 के विधानसभा चुनावों से सबक लेते हुए, जब दो राज्यों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सरकार नहीं बना सकी, पार्टी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देहरादून में डेरा डालने और वरिष्ठ नेता अजय माकन को पंजाब भेजा है।

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी को दोनों राज्यों में त्रिशंकु सीट आने की उम्मीद है और पार्टी सरकार बनाने का कोई भी मौका चुकना नहीं चाहेगी।

पार्टी ने अजय माकन के अलावा अपने प्रवक्ता पवन खेड़ा को भी पंजाब भेजा है।

इससे पहले दिन में, कांग्रेस ने चुनाव के बाद के परि²श्य की निगरानी के लिए तीन पर्यवेक्षकों को मणिपुर भेजा।

2017 में, पार्टी सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी मणिपुर में सरकार बनाने में विफल रही थी। इसलिए, इस बार पार्टी ने छत्तीसगढ़ सरकार में वरिष्ठ मंत्री टी.एस. सिंहदेव को, विंसेंट पाला और मुकुल वासनिक को मणिपुर भेजा है।

कांग्रेस ने अपने सभी पर्यवेक्षकों और पार्टी प्रभारियों को अपने सभी नवनिर्वाचित विधायकों पर नजर रखने और 10 मार्च को मतगणना के दिन केंद्रीय नेतृत्व को इसकी सूचना देने को कहा है।

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार को निगरानी और रणनीति के लिए गोवा भेजा गया है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×