ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी का चुनावी वादा- गरीबों को 72 हजार सालाना देंगे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक बड़ा ऐलान किया है. राहुल गांधी ने कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो गरीबों को हर साल 72 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके लिए 12 हजार की आय सीमा तय की गई है. राहुल ने कहा कि देश के पास बहुत पैसा है और अगर बीजेपी एक बिजनेसमैन को करोड़ों दे सकती है तो हम भी गरीबों को इनकम गारंटी देंगे. पढ़िए राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेस की 10 बड़ी बातें

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  1. कांग्रेस 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रुपये देने जा रही है. यह स्कीम अलग-अलग फेज में चलाई जाएगी.
  2. अगर मोदी जी हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों को पैसा दे सकते हैं तो हम गरीबों को पैसा दे सकते हैं
  3. साढ़े तीन रुपये पीएम मोदी ने किसानों को दिए और वहां तालियां बजी. आपको गुमराह किया गया
  4. इस स्कीम से 5 करोड़ परिवारों और 25 करोड़ लोगों को सीधा फायदा होगा
  5. इसके लिए हम 4-5 महीने से स्टडी कर रहे हैं. हमारे पास काफी अनुभवी अर्थशास्त्री हैं
  6. हम हिंदुस्तान से गरीबी को पूरी तरह से मिटा देंगे, कोई भी देश में गरीब नहीं होगा
  7. मैं एक-दो दिन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा, जिसमें हर सवाल का जवाब मिलेगा
  8. मैंने भाषणों में कहा कि एक देश का एक झंडा है और पीएम मोदी की पॉलिटिक्स से दो हिंदुस्तान बन रहे हैं, एक अनिल अंबानी जैसा और एक गरीबों, किसानों का.
  9. हम दो हिंदुस्तान नहीं बनने देंगे, गरीबों का अमीरों का हिंदुस्तान नहीं होगा.
  10. आपकी जेब से रोज चोरी हो रही है. हम देश के गरीबों को न्याय देने जा रहे हैं

राहुल गांधी से इस स्कीम के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जल्द आप लोगों को इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा, इसकी डीटेल पी चिदंबरम और इस स्कीम पर कई महीनों से काम कर रही हमारी टीम जल्द आपको देगी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×