ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान: दीया के सामने सीताराम, गहलोत के करीबी का कटा टिकट, कांग्रेस की छठी लिस्ट जारी

Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस ने अब तक कुल 178 सीटों पर लड़ने वाले अपने कैंडीडेट्स के नामों का ऐलान कर दिया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के लिए कांग्रेस ने शनिवार, 4 नवंबर को अपने 23 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. इस लिस्ट में सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग के मंत्री महेश जोशी का नाम शामिल नहीं है, जो जयपुर की हवा महल सीट से विधायक हैं. इस चुनाव में हवामहल सीट से जयपुर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष आरआर तिवारी को टिकट दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कांग्रेस ने अब तक कुल 178 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. वहीं, पार्टी ने भरतपुर की एक सीट राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के लिए खाली छोड़ दी है.

जोशी से नाराज है आलाकमान?

महेश जोशी, ऐसे लोगों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने पिछले साल सितंबर में पार्टी आलाकमान के आदेशों का पालन नहीं किया था और उनको 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया गया था.

महेश जोशी, शहरी विकास और आवास मंत्री शांति धारीवाल और राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को 2022 में पार्टी के व्हिप के खिलाफ जाने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया था.

धारीवाल और जोशी ने मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ, धारीवाल के आवास पर मुख्यमंत्री गहलोत का समर्थन करने वाले और अपने धुर विरोधी सचिन पायलट के पक्ष में बदलाव का विरोध करने वाले विधायकों के साथ बैठक की थी.

दीया कुमारी के खिलाफ सीताराम

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वर्तमान कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल को विद्याधर नगर से टिकट दिया गया है. वह दीया कुमारी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. वह पहले भी चुनाव हार चुके हैं.

नईमुद्दीन को लाडपुरा से टिकट

सचिन पायलट खेमे के नेता अभिमन्यु पूनिया को संगरिया से टिकट मिला है. एनएसयूआई के पूर्व राजस्थान अध्यक्ष नईमुद्दीन गुड्डु को लाडपुरा से टिकट दिया गया है. नईमुद्दीन इससे पहले दो बार चुनाव हार चुके हैं.

प्रशांत शर्मा को भी बनाया उम्मीदवार

आमेर से पिछली बार सतीश पूनिया से चुनाव हारने वाले प्रशांत शर्मा को फिर से टिकट दिया गया है. पूनिया चार साल तक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रहे और अब विपक्ष के उपनेता हैं.

कांग्रेस की छठवीं लिस्ट में किस सीट से किसको टिकट?

  • संगरिया: अभिमन्यु पूनिया

  • भादरा: अजीत बेनीवाल

  • डूंगरगढ़: मंगलाराम गोदारा

  • पिलानी: पीतराम कला

  • दांता रामगढ: वीरेन्द्र सिंह

  • शाहपुरा: मनीष यादव

  • चौमू: डॉ. शिखा मील बराला

  • अंबर: प्रशांत शर्मा

  • जामवा रामगढ: गोपाल लाल मीना

  • हवामहल: आर.आर.तिवारी

  • विद्याधर नगर: सीताराम अग्रवाल

  • अलवर शहरी: अजय अग्रवाल

  • भरतपुर: रालोद के लिए छोड़ा

  • मालपुरा: घासी लाल चौधरी

  • मेड़ता: शिवरतन वाल्मिकी

  • फलोदी: प्रकाश छंगाणी

  • लोहावट: किशनाराम बिश्नोई

  • शेरगढ़: मीना कंवर

  • सूरसागर: शहजाद खान

  • आहोर: सरोज चौधरी

  • चोरासी: ताराचंद भगोरा

  • भीलवाड़ा: ओम नारायणीवाल

  • लाडपुरा: नईमुद्दीन गुडडू

200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×