लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी के इस्तीफे की खबरों पर घमासान मचा है. कांग्रेस के सीनियर नेता इस मामले पर कुछ भी कहने को राजी नहीं हैं. लेकिन अब आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने राहुल के इस्तीफे पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राहुल का फैसला कांग्रेस के लिए आत्मघाती कदम साबित हो सकता है.
लालू प्रसाद यादव ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना न सिर्फ उनकी पार्टी के लिए आत्मघाती होगा, बल्कि यह उन सभी राजनीतिक और सामाजिक ताकतों के लिए भी एक झटका होगा जो आरएसएस के खिलाफ लड़ रही हैं. लालू प्रसाद यादव ने ट्विटर पर अपने इस इंटरव्यू को ट्वीट किया है.
लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी के इस्तीफे को चाल में फंसने जैसा बताया. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी अपने पद से इस्तीफा देते हैं तो ये सीधे तौर पर बीजेपी के जाल में फंसने जैसा ही होगा, अगर कोई और कांग्रेस अध्यक्ष बनता है तो मोदी-शाह ब्रिगेड उसे राहुल और सोनिया का पपेट साबित कर देंगे. जो अगले लोकसभा चुनाव तक चलेगा
दूल्हा नहीं ढूंढ पाया विपक्ष
लालू प्रसाद यादव ने अपने इंटरव्यू में विपक्ष की नाकामी के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि हर लोकसभा चुनाव अपनी एक कहानी छोड़ जाता है. बीजेपी के पास नरेंद्र मोदी के तौर पर उनका एक नेता था, लेकिन विपक्ष अपना नेता नहीं चुन पाया. विपक्ष की इस बारात का कोई दूल्हा नहीं था. जिसका सीधा फायदा बीजेपी को मिला. विपक्षी दल राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार के तौर पर सामने रख सकते थे. क्योंकि कांग्रेस का पूरे देशभर में अस्तित्व है. क्षेत्रीय दल ज्यादा सीटों की मांग कर सकते थे, लेकिन पीएम उम्मीदवार तय नहीं करके उन्होंने एक बड़ा राजनीतिक ब्लंडर कर दिया.
हाशिए पर पहुंची आरजेडी
बता दें कि लालू प्रसाद फिलहाल रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. जहां उनका इलाज चल रहा है. खराब स्वास्थ्य के चलते ही उन्हें जेल से अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. लालू की गैरमौजूदगी में उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में हाशिए पर पहुंच गई. बिहार में कांग्रेस, आरजेडी समेत विपक्षी दलों के महागठबंधन को करारी हार झेलनी पड़ी है. महागठबंधन को राज्य की 40 में से सिर्फ एक सीट मिली है, जबकि लालू प्रसाद यादव की आरजेडी का सूपड़ा साफ हो गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)