ADVERTISEMENTREMOVE AD

आजम खां के चुनाव प्रचार पर चुनाव आयोग ने लगाया 48 घंटे का बैन

चुनाव आयोग ने ठुकराया आजम का बिना शर्त माफीनामा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां के चुनाव प्रचार करने पर एक बार फिर बैन लगा दिया है. चुनाव आयोग ने आजम खां पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में चुनाव प्रचार पर 48 घंटे का बैन लगाया है. ये बैन बुधवार सुबह 6 बजे से लागू होगा.

इस बैन के बाद आजम खां 48 घंटे तक जनसभा, जुलूस और रोड शो में शामिल नहीं हो सकेंगे. इसके अलावा मीडिया को इंटरव्यू भी नहीं दे सकेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव आयोग ने ठुकराया बिना शर्त माफीनामा

जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग ने आजम खां को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कारण बताओ नोटिस भेजा था. इस पर आजम खां ने चुनाव आयोग के सामने बिना शर्त माफीनामा रखा था, जिसे चुनाव आयोग ने ठुकरा दिया.

इससे पहले आजम खां के प्रचार पर लगा था 72 घंटे का बैन

महीने भर के भीतर आजम खां पर ये दूसरा बैन है. इससे पहले चुनाव आयोग ने बीती 16 अप्रैल को चुनावी जनसभा के दौरान आपत्तिजनक बयान देने को लेकर मिली शिकायत पर आजम खां के चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे के लिए बैन लगाया था.

आजम खां पर ये बैन तब लगाया गया था, जब रामपुर से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं एक्ट्रेस जया प्रदा ने आपत्तिजनक बयान देकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×