लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर राजनीतिक दलों में आने-जाने का दौर जोर-शोर से जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को भोजपुरी सिनेमा के स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ बीजेपी में शामिल होने के लिए बुधवार को लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे. लिहाजा, प्रदेश कार्यालय में काफी गहमा-गहमी थी. निरहुआ के अलावा उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के नेता संजय गुप्ता भी बीजेपी में शामिल होने पहुंचे थे.
लेकिन संजय गुप्ता को मंच पर जगह नहीं मिली. कुर्सी न मिलने के कारण वह काफी देर तक खड़े रहे. इस दौरान निरहुआ भी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय के बगल में खड़े नगर आए. हालांकि, निरहुआ तो बीजेपी में शामिल हो गए. लेकिन व्यापार मंडल के नेता संजय गुप्ता ने कड़ी नाराजगी जताई और उल्टे पांव लौट गए.
व्यापारी नेता बोले- अभी ये हाल है तो आगे क्या होगा?
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद बीजेपी में शामिल होने आया था. मुझे तीन बजे का समय दिया गया था...लेकिन अध्यक्ष जी को पहुंचने में पौने पांच बज गए. उसके बाद भी मुझे बैठने तक को नहीं कहा गया.'
संजय गुप्ता ने कहा कि एक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष को बुलाकर इस तरह का व्यवहार करना अपमानजनक है. उन्होंने कहा, 'अगर ज्वॉइन करने से पहले स्थिति ये है तो ज्वॉइन करने के बाद हमारा क्या होगा. ये सोचकर मैं हतोत्साहित हो गया और मैंने सोचा कि मैं गलत डिसिजन लेने जा रहा हूं. इसलिए मैंने बीजेपी ज्वॉइन करने का फैसला वापस ले लिया.'
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले से जुड़े कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर संजय गुप्ता के समर्थकों को नारेबाजी करते सुना जा सकता है.
इसके अलावा वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि व्यापारी नेता ने मंच पर ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को पार्टी में शामिल होने से इनकार कर दिया. इस दौरान महेंद्र नाथ पांडेय, व्यापारी नेता का हाथ पकड़कर मनाते हुए भी नजर आए. लेकिन संजय गुप्ता ने अपना फैसला नहीं बदला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)