ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिक्किम में फिर CM तमांग- SKM ने 32 सीट में से 31 जीतीं, BJP-कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला

Sikkim Election Result: सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने 32 सीटों में से 31 सीटें जीतीं हैं.

Published
चुनाव
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सिक्किम विधानसभा चुनाव (Sikkim Assembly Election Result 2024) की मतगणना खत्म हो गई है और नतीजे सामने आ गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने 32 विधानसभा सीटों में से 31 सीटें जीतीं हैं, जबकि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को 1 सीट मिली हैं. चलिए आपको विस्तार से चुनावी नतीजे बताते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने अपनी विधानसभा सीट पर बड़े अंतर जीत दर्ज की है. रिनाक विधानसभा सीट पर सीएम तमांग के सामने सिक्किम डेमोक्रिटिक फ्रंट के सोमनाथ पौडयाल थे. प्रेम सिंह तमांग ने पौड़याल को करीब 7 हजार वोट से हराया. सीएम तमांग को कुल 10 हजार 94 वोट मिले.

इसके अलावा सीएम प्रेम सिंह तमांग एक और सीट पर चुनाव लड़ रहे थे. सोरेओंग-चाकुंग विधानसभा सीट पर सीएम तमांग ने सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के डॉ एडी सुब्बा को 7396 वोट के अंतर से हराया. सिक्किम के SKM को मिले शानदार नतीजे के बाद तमांग दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

Sikkim Election Result: सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने 32 सीटों में से 31 सीटें जीतीं हैं.

सीएम प्रेम सिंह तमांग

(फोटो- X/PSTamangGolay)

किसने कितनी सीटें जीतीं?

सिक्किम में विधानसभा की कुल 32 सीटें हैं, इनमें से SKM ने 31 सीटें जीतीं और SDF ने 1 सीट पर जीत दर्जी की है. कांग्रेस और बीजेपी ने भी यहां अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन दोनों को शून्य सीटें मिली हैं.

Sikkim Election Result: सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने 32 सीटों में से 31 सीटें जीतीं हैं.
Sikkim Election Result: सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने 32 सीटों में से 31 सीटें जीतीं हैं.

सिक्किम का राजनीतिक मैप

फोटो- स्क्रीनशॉट/ईसीआई

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसे कितना वोट शेयर मिला?

  • SKM को सबसे ज्यादा 58.3 फीसदी वोट मिला है.

  • इसके बाद SDF को 27.3 फीसदी वोट मिला है.

  • बीजेपी के खाते में यहां केवल 5.1 फीसदी वोट आया है.

  • कांग्रेस को 0.32 फीसदी वोटों के साथ संतोष करना पड़ा.

Sikkim Election Result: सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने 32 सीटों में से 31 सीटें जीतीं हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजे

  • SKM ने 47.4% वोट शेयर के साथ 17 सीटों पर जीत हासिल की थी.

  • SDF ने 48% वोट के साथ 15 सीटों पर जीत हासिल की थी.

  • कांग्रेस-बीजेपी के खाते में तब भी कोई सीटें नहीं आई थी. वहीं कांग्रेस का 0.8% वोट और बीजेपी का 1.6% वोट था.

उधर 2014 में SDF ने 22 सीटें जीतीं थीं और SKM ने 10. 2009 के चुनावी नतीजों में SDF ने सभी 32 सीटों पर जीत हासिल की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिक्किम के नतीजें क्या बताते हैं? 

2 जून को आए सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे बताते हैं कि लंबे समय से सिक्किम में कांग्रेस बीजेपी का कोई बड़ा जनाधार नहीं है. SDF और फिर SKM ने अपनी पकड़ सिक्किम के वोटर्स के बीच मजबूत कर ली है.

वहीं SKM ने 2014 में 10 सीटें और 41.4% वोट शेयर पाया था, 2019 में SKM ने 47.4% के साथ 17 सीटों पर जीत हासिल की और अब 2024 में 31 सीटें जीतीं हैं, 58% वोट के साथ.

वहीं बीजेपी ने मामूली सुधार किया है. वहीं इस बार बीजेपी का वोट शेयर 3.5% बढ़कर 5.1% हो गया है. कांग्रेस के वोट शेयर में भी मामूली सी बढ़ोतरी हुई है, हालांकि उसका कोई मतलब नहीं निकलता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×