ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP सांसद के पास नहीं था सवाल का जवाब, तो बोले ‘भारत माता की जय’

भारत माता की जय कब तक और कहां तक आपको बचाएगी नेताजी?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत माता की जय! बहुत जोशीला नारा है. रैलियों और भाषणों में लगे तो ठीक, लेकिन जब कोई वोटर सवाल पूछे और जवाब की जगह ये नारा मिले तो अच्छा नहीं लगता. पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी के लोकसभा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा से जब एक युवक ने पूछा कि आपने पिछले पांच साल में क्या किया है, तो जवाब में सांसद जी ने ये नारा लगा दिया. अब इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला?

पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं और अपना प्रचार कर रहे हैं. वो एक गांव में प्रचार करने पहुंचे हुए थे और गांववालों से बात कर रहे थे. जब वो गांववालों से बात करने के लिए उठे तो भीड़ में से एक युवक ने सांसद जी से कहा, ‘‘आप पिछले पांच साल से हैं और आपको लोगों का प्यार भी मिला है और वोट भी मिला है, लेकिन हमें ये नहीं पता कि आपने क्या कराया है? ’’

अब सवाल तो सीधा सा था सांसद जी को बस इतना बताना था कि पिछले पांच में उन्होंने क्या काम किया है. लेकिन वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो सबको कह रहे हैं ‘‘हाथ उठाकर बोलिए भारत माता की...’’

यही वीडियो ध्रुव राठी ने भी शेयर करते हुए लिखा, ‘‘कोई भी बदमाश देशभक्ति की शरण लेता है. ये वीडियो इस कथन को पूरी तरह से सार्थक बनाता है’’

ये पहली बार नहीं है, जब बीजेपी से जुड़े किसी ने काम के सवाल को टालते हुए भारत माता की जय का नारा लगाया हो. इससे पहले चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरन खेर के पति एक्टर अनुपम खेर के साथ भी ऐसा ही वाकया हुआ था. चुनाव प्रचार के दौरान एक रिपोर्टर ने सवाल किया कि ‘‘आपकी पत्नि पर ये आरोप लगते रहे हैं कि वो एक्टर के तौर पर काम करती रहीं, लेकिन चंडीगढ़ नहीं आईं, इसपर आप क्या कहेंगे?’’ इसके जवाब में भी अनुपम खेर ने कहा भारत माता की जय!

बीजेपी नेताओं को अब तो ये समझ जाना चाहिए कि हर जगह ये नारा लगाकर कब तक बचेंगे? जनता तो सवाल पूछती ही रहेगी, राष्ट्रवाद और ये देशभक्ति को हर जगह चिल्ला चिल्लाकर दिखाने से आपका ही वजन हल्का होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×