ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्रकार पर SC के आदेश के बाद पुलिस की खिंचाई,DGP से मांगा इस्तीफा!

पत्रकार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की अलग-अलग राय

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फ्रीलांस पत्रकार प्रशांत कनौजिया गिरफ्तारी के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई यूजर्स पुलिस की इस कार्रवाई को गलत बता रहे थे. जब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, तो कोर्ट ने गिरफ्तारी को गलत बताते हुए पत्रकार को तुरंत रिहा करने का आदेश दे दिया. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान फटकार लगाते हुए कहा, "किसी भी नागरिक की आजादी के साथ समझौता नहीं किया जा सकता." इस खबर के बाद से सोशल मीडिया पर कोर्ट के फैसले पर खुशी जता रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स यूपी पुलिस और यूपी सीएम की निंदा कर रहे हैं. तो वहीं कुछ यूजर्स कोर्ट के इस फैसले को किसी दूसरे फैसले से जोड़कर गलत ठहरा रहे हैं.

तहसीन पूनावाला ने कहा, “अब प्रशांत कनौजिया रिलीज. कम समय में एक छोटा कदम. यूपी पुलिस और सीएम योगी के लिए शर्मनाक. यूपी पुलिस के डीजी को इस्तीफा दे देना चाहिए.

गुजरात के वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा, “प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी यूपी सरकार की ओर से सत्ता और ताकत का दुरुपयोग है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अभी तक फ्री स्पीच के लिए बीजेपी के तिरस्कार को दिखाया है, जो किसी भी लोकतंत्र का आधार है.”

सुप्रीम कोर्ट के फैसले की निंदा भी हुई

सोशल मीडिया की यही खास बात है कि हर कोई खुलकर अपनी बात रख सकता है. एक ओर जहां सोशल मीडिया पर लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जता रहे हैं, वहीं इसी फैसले की आलोचना करने वालो की भी कमी नहीं है.

एक यूजर ने लिखा, “एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पाखंड सबके सामने आ गया. उन्होंने कमलेश तिवारी को महीनों तक सलाखों के पीछे रखा, लेकिन अब प्रशांत कनौजिया को रिहा करने का आदेश दे दिया, जिसने हिंदुओं और हिंदू संतों के खिलाफ जहर उगला. ये SC का दोहरा नजरिया है. ऐसे कई उदाहरण मौजूद हैं.

एक दूसरे यूजर ने लिखा, “प्रशांत कनौजिया ने सीएम की छवि खराब करने की पूरी कोशिश की फिर भी वो निर्दोष है और उसे सलाखों के पीछे नहीं डाला जा सकता है. वहीं प्रियंका शर्मा ने ममता का सिर्फ मीम बनाया था. उसे न सिर्फ गिरफ्तार किया गया बल्कि माफी मांगने के लिए मजबूर भी किया गया.”

पत्रकार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की अलग-अलग राय
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘हिंदुओं और नेताओं के खिलाफ टिप्पणी करना फेमस होने की साजिश’

क्या था मामला?

प्रशांत ने हेमा नाम की एक महिला का वीडियो शेयर किया था. वीडियो को शेयर करते हुए प्रशांत ने एक कमेंट भी लिखा था. पूरा विवाद इसी पोस्ट से जुड़ा हुआ था.

वीडियो में महिला (हेमा) पत्रकारों से बातचीत करते हुए योगी आदित्यनाथ से प्यार संबंधी दावे कर रही थी. महिला ने दावा किया कि वो पिछले एक साल से योगी आदित्यनाथ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टच में है. महिला का कहना था कि वो पूरे प्रकरण के चलते तनाव में है और योगी आदित्यनाथ को सामने आकर उससे बातचीत करनी चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×