ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेहला पर सोशल घमासान: कोई बोला देशद्रोही, किसी को पसंद आई बहादुरी

शेहला रशीद को जहां एक ओर समर्थन मिला है, वहीं उनकी गिरफ्तारी की मांग भी तेज हो गई है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जेएनयू की पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष और एक्टिविस्ट शेहला रशीद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. शेहला का आरोप है कि आर्टिकल 370 हटने के बाद कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है. शेहला ने ट्वीट कर आरोप लगाए कि सेना के जवान रात में जबरन घरों के भीतर घुस रहे हैं और युवकों को बाहर निकाल रहे हैं. इसके साथ ही घरों में तलाशी के नाम पर राशन फैलाया जा रहा है और जानबूझकर चावलों और खाने-पीने के दूसरे सामानों में तेल मिला रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस आरोप के बाद जवाब में सेना खुद सामने आई. सेना ने इन आरोपों को झूठा बताया है. सेना ने कहा है कि ऐसी फर्जी खबरें असामाजिक तत्व और संगठन, आबादी को भड़काने के लिए फैला रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर शेहला के समर्थन और विरोध दोनों तरह से ट्वीट किए जा रहे हैं. कुछ लोग इसे बहादुरी बता रहे हैं, तो कुछ शेहला की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

फिल्म डायरेक्टर ओनिर ने शेहला के समर्थन में ट्वीट में कहा, ‘मैं आपके साथ हूं शेहला रशीद... एक बेबाक आवाज... सच के साथ खड़ी रहने वाली.’

एक न्यूज चैनल ने यूट्यूब पर एक पोल कराया कि क्या ट्वीट के कारण शेहला राशिद गिरफ्तारी होनी चाहिए?

एक्टर और एक्टिविस्ट स्वरा भास्कर ने इस पोल को गैर-जिम्मेदार और डरावना बताया. वो शेहला रशिद के समर्थन में नजर आईं.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि भारतीय सेना बहादुर है, लेकिन वो भारत सरकार की तरफ से भी काम कर रही है.

‘आप शेहला रशीद को गिरफ्तार कर सकते हैं, लेकिन क्या आप सच को अरेस्ट कर सकते हैं? हिटलर, स्टालिन ने ट्राई किया, लेकिन फेल रहे.’
एक यूजर ने लिखा

एक ने लिखा कि ट्विटर पर #ArrestShehlaRashid का ट्रेंड करना दिखाता है कि बीजेपी कितनी फ्रस्टेटेड है. यूजर ने लिखा, ‘ये फैक्ट है कि सच उन्हें (बीजेपी) डराता है और वो घाटी की सभी सच बोलने वाली आवाजों को बंद करना चाहते हैं. सच बोलते रहिए शेहला रशीद. भारत मोदी या बीजेपी नहीं है.’

कुछ लोगों ने ट्वीट का विरोध किया...

वहीं सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने शेहला पर ‘झूठ फैलाने’ का भी आरोप लगाया और उन्हें देशद्रोही तक कह डाला. एक यूजर ने लिखा, ‘शेहला रशीद के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाना चाहिए, जो भारतीय सेना के खिलाफ झूठी बातें फैला रही हैं और देश की शांति भंग करने की कोशिश कर रही हैं.’

एक ने लिखा कि शेहला सिर्फ भारत सरकार और कश्मीर के लोगों की बेइज्जती ही नहीं कर रहीं, बल्कि देश के आंतरिक मामलों में अंतरराष्ट्रीय नेताओं का ध्यान खींच रही हैं.

कई यूजर्स ने #ArrestShehlaRashid हैशटैग के साथ ट्वीट में कहा है कि उनपर देशद्रोह की धारा लगनी चाहिए और उन्हें तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘लोगों से बातचीत पर आधारित थे ट्वीट’

शेहला रशीद ने बाद में ट्वीट कर कहा कि उनके सभी ट्वीट्स लोगों से बातचीत पर आधारित थे. उन्होंने कहा कि उनके कुछ ट्वीट में प्रशासन के अच्छे काम को भी बताया गया है. शेहला ने कहा, सेना को निष्पक्ष जांच करने दें और मैं उनके साथ इन सभी घटनाओं के डिटेल शेयर करने को तैयार हूं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×