ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंदौर से बीजेपी के टिकट की घोषणा से पहले ‘ताई’ ने संभाला मोर्चा

इंदौर से सुमित्रा महाजन की उम्मीदवारी पर सस्पेंस

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी का मजबूत गढ़ कही जाने वाली मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट के लिए पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. मगर इस सीट से लगातार 8 बार जीत का रिकॉर्ड बनाने वाली लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच चुनावी मोर्चा संभाल लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीजेपी के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि “ताई” के नाम से मशहूर महाजन इंदौर सीट पर 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर शहर के कई वॉर्डों में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकों में शामिल हो रही हैं. इस दौरान वह बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील कर रही हैं कि वे नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतर जाएं.

साल 1989 से लोकसभा में इंदौर क्षेत्र की लगातार नुमाइंदगी कर रहीं महाजन 12 अप्रैल को 76 साल की होने वाली हैं. लिहाजा सियासी गलियारों में ऐसी अटकलें भी हैं कि इस बार उन्हें उम्र के आधार पर बीजेपी के चुनावी टिकट से वंचित किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाजन की उम्मीदवारी पर सस्पेंस, कांग्रेस का निशाना

इंदौर से लगातार नौवीं बार महाजन की उम्मीदवारी को लेकर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन कांग्रेस इस बारे में बीजेपी पर निशाना साधने से नहीं चूक रही है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा, "ताई का राजनीतिक कद बहुत बड़ा है, लेकिन बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने इंदौर से उनकी उम्मीदवारी को लेकर अब तक कोई घोषणा नहीं की है. यह केवल ताई का ही नहीं, बल्कि देवी अहिल्या बाई के इस ऐतिहासिक शहर और इसकी जनता का भी अपमान है."

बहरहाल, खुद कांग्रेस ने भी इंदौर क्षेत्र से अपने उम्मीदवार की अब तक घोषणा नहीं की है जहां उसे गुजरे 30 साल में लगातार चुनावी हार का स्वाद चखना पड़ा है. इस बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने कहा, "हम इंतजार कर रहे हैं कि इंदौर से बीजेपी का चुनावी उम्मीदवार 75 साल से ज्यादा उम्र का होगा या वह इससे कम उम्र का होगा? हम इंदौर में बीजेपी से बेहतर उम्मीदवार उतारेंगे और इस पार्टी के तथाकथित सूरमाओं को चुनावों में धूल चटा देंगे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×