तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और सत्तारूढ़ AIADMK पर हमला बोला. सालेम की एक रैली में राहुल गांधी ने कहा कि, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के सामने झुकते हैं और उन्हें प्रधानमंत्री मोदी कंट्रोल कर रहे हैं.
‘कोई तमिल नहीं छूना चाहता शाह और भागवत के पैर’
राहुल गांधी ने कहा कि कोई भी तमिल व्यक्ति अमित शाह और मोहन भागवत के पैर नहीं छूना चाहता है, फिर राज्य के मुख्यमंत्री को आरएसएस और अमित शाह को क्यों सौंपा जाए?
राहुल गांधी ने कहा कि, तमिलनाडु के सीएम, वैसे तो प्रधानमंत्री के सामने झुकना नहीं चाहते हैं, चूंकि ED और CBI नरेंद्र मोदी के कंट्रोल में है और सीएम भ्रष्ट हैं तो झुकना पड़ता है. तमिलनाडु के सीएम जब मोदी-शाह के पैर छूते हैं तो यह देखकर मुझे बुरा लगता है.
राहुल गांधी ने कहा कि, मैंने एक तस्वीर देखी है जिसमें एक निर्वाचित प्रतिनिधि अमित शाह के पैर छू रहा है. इस तरह का रिश्ति बीजेपी में ही संभव है जहां आपको बीजेपी नेताओं के पैर छूने पड़ते हैं और मोदी व शाह के सामने झुकना पड़ता है.
‘तमिलनाडु के बाद दिल्ली से बीजेपी होगी बाहर’
राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं आपको गारंटी दे सकता हूं कि स्टालिन ही मुख्यमंत्री होंगे. इसका फैसला हो चुका है और अब चुनाव इसे औपचारिक रूप देंगे. राहुल ने कहा,
“हमारी लड़ाई तमिलनाडु में ही खत्म नहीं होगी, क्योंकि RSS और बीजेपी के पास बहुत पैसा है और इन्हें रोकने के लिए हमें सबसे पहले तमिलनाडु से इनका सफाया करना होगा. इसके बाद हम दिल्ली से इन्हें हटाएंगे.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)