ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश के ‘अंतिम चुनाव’ के बयान पर तेजस्वी, चिराग ने कसे तंज

नीतीश ने चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि ये उनका आखिरी चुनाव होगा

Updated
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा खुद के लिए अंतिम चुनाव की घोषणा के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष तेजस्वी यादव और लोजनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने तंज कसा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया के धमदाहा में गुरुवार को जदयू की प्रत्याशी लेसी सिंह के समर्थन में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए NDA के प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा, "आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, परसों चुनाव है और मेरा यह अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला. अब आप लोग बताईए वोट एनडीए के प्रत्याशी को दीजिएगा ना?

0

बता दें कि बिहार विधानसभाा चुनाव में एनडीए के मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश इस चुनाव में लगातार प्रचार कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी का जवाब

इधर, मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा,

“नीतीश जी बिहारवासियों की आकांक्षाओं, अपेक्षाओं के साथ-साथ जमीनी हकीकत भी स्वीकार करने को तैयार नहीं थे. हम शुरू से कहते आ रहे हैं कि वो पूर्णत थक चुके हैं और आज आखिरकार उन्होंने अंतिम चरण से पहले हार मानकर राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर हमारी बात पर मुहर लगा दी.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिराग का कटाक्ष

इधर, एलजेपी के अध्यक्ष चिराग ने भी इस घोषणा के बहाने नीतीश पर कटाक्ष किया है.
चिराग ने एक बयान जारी कर कहा, "यह उनका आखिरी चुनाव है. इस बार पिछले 5 साल का हिसाब दिया नहीं और अभी से बता दिया की अगली बार हिसाब देने आएंगे नहीं. अपना अधिकार उनको ना दें जो कल आपका आशीर्वाद फिर मांगने नहीं आएंगे. अगले चुनाव में ना साहब रहेंगे ना जेडीयू, फिर हिसाब किससे लेंगे हम लोग?"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, "जेडीयू प्रत्याशी को दिया गया एक भी वोट कल आप के बच्चे को पलायन पर मजबूर करेगा. बिहार को और बर्बाद नहीं होने देना है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×