ADVERTISEMENTREMOVE AD

Telangana Elections: BJP की पहली लिस्ट में 3 MP समेत 52 उम्मीदवार, टी राजा को भी टिकट

Telangana Elections 2023: केसीआर के बेटे केटीआर के सामने रानी रुद्रमा रेड्डी को बीजेपी ने टिकट दिया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी ने 22 अक्टूबर को तेलंगाना के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (Telangana BJP Candidate List) जारी कर दी है. पहली लिस्ट में कुल 52 उम्मीदवारों के नाम शामिल है. बीजेपी ने तीन सांसदों पर भी दांव लगाया है. खास बात है कि पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक राजा सिंह का निलंबन रद्द कर उन्हें गोशामहल से टिकट दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण राजा सिंह को पार्टी ने अगस्त में निलंबित कर दिया था. उनका निलंबन रद्द किया गया, उसके कुछ ही घंटे बाद पार्टी ने अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जिसमें उनका भी नाम शामिल है.

गजवेल में केसीआर के सामने इटाला राजेंद्र

बीजेपी की इस सूची में 12 महिलाओं के नाम है. 53 लोगों की इस सूची में 8 SC और 6 ST को टिकट दिया गया है. बीआरएस से बीजेपी में आए पूर्व मंत्री इटाला राजेंद्र को पार्टी ने हुजाराबाद और गजवेल दो जगह से टिकट दिया है.

इटाला राजेंद्र ने हुजाराबाद उपचुनाव में जीत दर्ज की थी और पार्टी ने उन्हें चुनाव अभियान समिति का मुखिया भी बनाया है. उन्हें गजवेल में सीएम केसीआर के सामने उतारा गया है.

इन तीन सांसदों को टिकट

करीमनगर से बंदी संजय कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है. फिलहाल, वो यहीं से सांसद हैं. निजामाबाद के सांसद धर्मपुरी अरविंद कोरातला सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा, आदिलाबाद सांसद सोयम बापू राव को बोथ सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

केसीआर के बेटे केटीआर के सामने रानी रुद्रमा रेड्डी

इसके अलावा, बेलपाली से अमराजुला श्रीदेवी और जुकल विधानसभा से टी अरुण तारा को उम्मीदवार बनाया गया है. सिरसिला सीट से बीजेपी ने रानी रुद्रमा रेड्डी को तेलंगाना के आईटी मंत्री और सीएम केसीआर के बेटे केटीआर के सामने उतारा है.

बालकोंडा विधानसभा सीट से अन्नपूर्णमा एलेटी, जागतियल सीट से डॉक्टर बोगा श्रावणी, रामागुंडम से कंडोला संध्या रानी, चोपाडांगी से बोडिगा शोभा को उम्मीदवार बनाया है. चारमीनार से मेघा रानी, नागार्जुन सागर से कनकनला निवेदिता रेड्डी, दोरनाकाल से भूक्या संगीता को टिकट दिया गया है.

2018 में एक सीट पर जीती थी बीजेपी

बता दें कि तेलंगाना में एक ही चरण में 30 नवंबर को चुनाव होंगे. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. पिछले साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन की बात करें तो बीजेपी ने तेलंगाना में 119 में से 108 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इनमें सिर्फ टी राजा सिंह ही जीत पाए थे. वे गोशामहल सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इस बार भी पार्टी ने उन्हें यहीं से चुनावी मैदान में आगे किया है.

टिकट मिलने के बाद राजा सिंह ने ट्वीट कर पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद दिया और बीजेपी की जीत का दावा किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×