ADVERTISEMENTREMOVE AD

Telangana Election: दोबारा चुनाव लड़ रहे 103 MLA की औसत संपत्ति 65% बढ़ी- ADR रिपोर्ट

तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग 30 नवंबर को होनी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Telangana Election: तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग 30 नवंबर को होनी है. ऐसे में सोमवार, 27 नवंबर को एक रिपोर्ट जारी हुई जिसमें सूबे के मौजूदा विधयकों की संपत्ति से जुड़ीं कई अहम बातें सामने आईं.

रिपोर्ट के अनुसार फिर से चुनाव लड़ रहे 103 विधायकों की औसत संपत्ति 23.87 करोड़ रुपये है, जो 2018 के 14.44 करोड़ रुपये से लगभग 9 करोड़ रुपये अधिक है. साथ ही 90 विधायकों की संपत्ति तीन फीसदी से लेकर 1,331 फीसदी तक बढ़ गई है. वहीं 13 विधायकों की संपत्ति एक फीसदी से 79 फीसदी तक घट गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यह रिपोर्ट एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और तेलंगाना इलेक्शन वॉच द्वारा तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में फिर से चुनाव लड़ रहे 103 विधायकों के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण करने के बाद तैयार की गई है.

रिपोर्ट में क्या पता चला?

रिपोर्ट में कहा गया है कि भोंगिर निर्वाचन क्षेत्र से बीआरएस उम्मीदवार पैला शेखर रेड्डी ने 136.47 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ संपत्ति में अधिकतम वृद्धि की घोषणा की है.

रिपोर्ट में कहा गया है, "फिर से चुनाव लड़ रहे 103 विधायकों में से 90 विधायकों की संपत्ति तीन फीसदी से लेकर 1,331 फीसदी तक बढ़ गई है और 13 विधायकों की संपत्ति माइनस एक फीसदी से माइनस 79 फीसदी तक घट गई है".

इसमें कहा गया है कि 2018 में विभिन्न दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा फिर से चुनाव लड़ रहे इन 103 विधायकों की औसत संपत्ति 14.44 करोड़ रुपये थी.

रिपोर्ट के अनुसार 2023 में फिर से चुनाव लड़ रहे इन 103 विधायकों की औसत संपत्ति 23.87 करोड़ रुपये है.

यानी 2018 और 2023 के तेलंगाना विधानसभा चुनावों के बीच इन 103 फिर से चुनाव लड़ने वाले विधायकों की औसत संपत्ति वृद्धि 9.43 करोड़ रुपये है, जो प्रतिशत वृद्धि 65 प्रतिशत है.

रिपोर्ट के अनुसार भोंगिर निर्वाचन क्षेत्र से बीआरएस पैला शेखर रेड्डी ने 136.47 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ संपत्ति में अधिकतम वृद्धि की घोषणा की है. 2018 में उनकी संपत्ति 91.04 करोड़ रुपये थी, जो 2023 में बढ़कर 227.51 करोड़ रुपये हो गई.

वहीं देवरकादरा निर्वाचन क्षेत्र से बीआरएस के अल्ला वेंकटेश्वर रेड्डी की संपत्ति 59.02 करोड़ रुपये बढ़ गई है, जो 2018 में 20.15 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023 में 79.17 करोड़ रुपये हो गई है.

इसी तरह, इब्राहिमपटनम निर्वाचन क्षेत्र से बीआरएस के मंचिरेड्डी किशन रेड्डी की संपत्ति 2018 में 7.99 करोड़ रुपये से 52.59 करोड़ रुपये बढ़कर 2023 में 60.58 करोड़ रुपये हो गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×