ADVERTISEMENTREMOVE AD

"ED, CBI और IT, NDA का हिस्सा": PM के दावे पर KTR बोले- BJP चाहती थी गठबंधन

KTR ने कहा कि पीएम स्तर के नेता का इस तरह की घोर बेईमानी दिखाना पूरी तरह से अपमानजनक और निंदनीय है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि के.चंद्रशेखर राव ने उनसे भारत राष्ट्र समिति (BRS) को NDA में शामिल करने का अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. पीएम ने दावा किया कि यह '100 प्रतिशत सत्य' है, उन्होंने मीडिया को इसे दोबारा जांचने का सुझाव दिया. प्रधानमंत्री के इसे दावे पर सियासी तूफान मच गया है और अब इस पर तमाम प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

KTR ने बुधवार (4 अक्टूबर) को 'X' पर पोस्ट कर लिखा, "कई अनुरोधों के बावजूद तेलंगाना के गठन के बाद से बीआरएस ने चुनावों के दौरान कभी किसी के साथ गठबंधन नहीं किया है. वास्तव में यह विपक्ष ही है जो केसीआर को हराने के लिए अपने वैचारिक मतभेदों को भुलाकर एक साथ आया है. 2018 में, सबसे बड़ी झूठा पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण के माध्यम से बीआरएस के साथ गठबंधन करने के लिए संदेश भेजे. क्या यह प्रस्ताव उनके दिल्ली आकाओं की मंजूरी के बिना दिया जा सकता था? यहां तत्कालीन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रिकॉर्ड पर बयान दे रहे हैं और बीआरएस ने प्रस्ताव के अगले ही मिनट इसे सिरे से खारिज कर दिया था."

इससे पहले, मंगलवार (3 अक्टूबर) को पीएम मोदी के दावे पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कि BRS के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामाराव ने कहा कि उन्होंने (PM) सरासर झूठ बोलकर अपने पद का कद घटाया है.

केटीआर ने कहा कि पीएम स्तर के नेता का इस तरह की घोर बेईमानी दिखाना पूरी तरह से अपमानजनक और निंदनीय है.

केटीआर ने निजामाबाद में एक सार्वजनिक बैठक में मोदी की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हमें पागल कुत्ते ने नहीं काटा है कि हम अपना दिमाग खो दें और एनडीए में शामिल हो जाएं."

केटीआर ने सवाल किया, "पीएम मोदी ने दावा किया कि सीएम केसीआर ने मुझे सीएम नियुक्त करने के लिए उनसे अनुमति मांगी थी. हमें अपनी पार्टी और उसके नेतृत्व द्वारा लिए जाने वाले किसी भी निर्णय के लिए आपकी अनुमति की जरूरत क्यों होगी."

केटीआर ने कहा कि बीआरएस ने तेलंगाना के लोगों के आशीर्वाद से, लोकतांत्रिक तरीके से दो बार सरकार बनाई.

उन्होंने कहा कि यह सिलसिला जारी रहेगा और केसीआर जल्द ही हैट्रिक सीएम बनेंगे.

KCR योद्धा हैं, जो कभी भी मोदी जैसे धोखेबाज के साथ किसी भी तरह का संबंध नहीं रखना चाहेंगे, जो झूठ बोलने के लिए जाना जाता है.
केटीआर, BRS, कार्यकारी अध्यक्ष

बीआरएस नेता ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी देश की सबसे बड़ी झूठी पार्टी और झुमला फैक्ट्री है.

"PM के पास ऑस्कर जीतने का अच्छा मौका"

केटीआर ने तंज कसते हुए कहा, "प्रधानमंत्री को कथा-वाचन और पटकथा लेखन में अपना हाथ आजमाना चाहिए. उनके पास ऑस्कर जीतने का अच्छा मौका है."

केटीआर ने कहा, "शिवसेना (UBT), टीडीपी, जेडीयू, शिरोमणि अकाली दल जैसी पार्टियां पहले ही एनडीए छोड़ चुकी हैं और फिलहाल केवल सीबीआई, ईडी और आईटी ही एनडीए का हिस्सा हैं."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरी बात पीएम ने खुलेआम कबूली- राहुल

राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी के दावे पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने 'X' पर लिखा, "जो मैंने कहा था आज मोदी जी ने उसे खुलेआम कबूल कर लिया - BRS मतलब BJP Rishtedaar Samiti. BJP-BRS की Partnership ने पिछले दस सालों में तेलंगाना को तबाह कर दिया है. लोग समझदार हैं और इनका खेल समझ गए हैं - इस बार वो इन दोनों को ठुकरा कर कांग्रेस की 6 गारंटी वाली सरकार बनाएंगे."

PM मोदी ने क्या दावा किया था?

पीएम मोदी ने निजामाबाद की रैली में मंगलवार (3 अक्टूबर) दावा किया कि केसीआर ने एनडीए में शामिल होने के अनुरोध के साथ उनसे मुलाकात की थी, लेकिन उन्होंने बीआरएस को गठबंधन में शामिल करने से इनकार कर दिया. उन्होंने यह भी दावा किया कि केसीआर केटीआर को सीएम बनाना चाहते थे और उन्होंने उनसे केटीआर को आशीर्वाद देने का अनुरोध किया था.

(इनपुट-IANS के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×