ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेलंगाना में रेवंत का 'राज्याभिषेक',मल्लू बने DCM-10 अन्य ने ली मंत्री पद की शपथ

Telangana New CM Oath Ceremony: मल्लू भट्टी विक्रमार्क राज्य के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे.

छोटा
मध्यम
बड़ा

तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी ने गुरुवार (7 दिसंबर) को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में एक भव्य समारोह में तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री को राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़ेग समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मल्लू भट्टी विक्रमार्क को बनाया गया डिप्टी सीएम

रेवंत के साथ 10 अन्य कांग्रेस विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली, जिसमें मल्लू भट्टी विक्रमार्क भी हैं, जिन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है.

कौन-कौन बना मंत्री?

  • मल्लू भट्टी विक्रमार्क

  • उत्तम कुमार रेड्डी

  • सी दामोदर राजनरसिम्हा

  • कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी

  • डी. श्रीधर बाबू

  • पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी

  • पोन्नम प्रभाकर

  • कोंडा सुरेखा

  • अनसूया सीथाक्का

  • थुम्मला नागेश्वर राव

  • जुपल्ली कृष्ण राव

कई VVIP शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

अपने समर्थकों के बीच 'टाइगर रेवंत' के नाम मशहूर रेवंत रेड्डी राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री बनें. रेड्डी से पहले केसीआर राज्य गठन के बाद से दो बार लगातार मुख्यमंत्री रहे थे. राज्य में पहली बार कांग्रेस की सरकार बनी है.

इस ऐतिहासिक और भव्य समारोह कार्यक्रम का गवाह बनने के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मौजूद रहे.

PM मोदी ने रेवंत रेड्डी को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तेलंगाना के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को बधाई दी और तेलंगाना की प्रगति में उनके पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.

कई राज्यों के सीएम का बुलावा

इस समारोह में विभिन्न राज्यों के कांग्रेस प्रमुखों भी शामिल हुए. इसके अलावा कार्यक्रम में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर को भी आमंत्रित किया गया था, साथ ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनके डिप्टी डीके शिवकुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को भी बुलाया गया था.

कांग्रेस को तेलंगाना में मिली ऐतिहासिक जीत

बता दें कि कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की है. पार्टी ने राज्य की 119 विधानसभा सीटों में से 65 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है. इसके साथ ही पिछले नौ वर्षों से सत्ता पर काबिज भारत राष्ट्र समिति का राज भी तेलंगाना से खत्म हो गया.

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, रेवंत रेड्डी कार्यालय का कार्यभार संभालने के बाद अपने पहले कामकाज में चुनावी गारंटी को पूरा करने वाली एक फाइल पर हस्ताक्षर करेंगे. नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री 38 वर्षीय महिला को पहली नौकरी देंगे जिसका उन्होंने वादा किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×