लोकसभा चुनाव के लिए पिछले कुछ महीनों में सोशल मीडिया पर भी खूब हलचल रही. सभी पार्टियों और उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया का प्रचार के लिए खूब इस्तेमाल किया. वहीं सोशल मीडिया अपने विरोधियों पर भी निशाना साधने का एक हथियार बना. अब ट्विटर इंडिया की तरफ से एक डेटा जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि लोकसभा चुनाव के बारे में 1 जनवरी से लेकर 23 मई तक 39.6 करोड़ ट्वीट हुए.
2014 से 300 फीसदी बढ़त
सोशल मीडिया लगातार लोगों को अपनी ओर खींचता जा रहा है, चुनाव हो या फिर कोई और मुद्दा, लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं. इसी का सबसे बड़ा उदाहरण ट्विटर इंडिया के नए डेटा में देखने को मिला है. इस डेटा के मुताबिक पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में 300 प्रतिशत ज्यादा ट्वीट किए गए.
ट्विटर इंडिया के मुताबिक 11 अप्रैल से 19 मई तक चुनाव के छह हफ्तों के दौरान, राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा चुनावी चर्चा में सबसे ज्यादा ट्विटर पर देखा गया. इसके अलावा चुनाव का जिक्र करते हुए धर्म, नौकरियां, बेरोजगारी, कृषि और नोटबंदी के बारे में चर्चाएं हुईं
पीएम मोदी पर भी लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा हुई. ट्विटर हैंडल बीजेपी4इंडिया सहित पार्टी के अन्य ट्विटर हैंडल और नेताओं का ट्विटर पर 53 फीसदी कब्जा रहा. इसके अलावा यूपीए के अन्य सदस्यों के हैंडल के साथ आईएनसी इंडिया (कांग्रेस) हैंडल को 37 प्रतिशत हिस्सा मिला. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी ध्यक्ष अमित शाह ऐसे नेता थे जिनका पीएम मोदी के बाद ट्विटर पर सबसे ज्यादा जिक्र हुआ.
ट्विटर इंडिया ने एक बयान में कहा, "अंग्रेजी और हिंदी बातचीत की मुख्य भाषा बनी रही, लेकिन इनके बाद गुजराती और तमिल में ट्विटर पर काफी संख्या में ट्वीट्स देखे गए".
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)