ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज बब्बर ने ली हार की जिम्मेदारी, बोले-खुद को मानता हूं दोषी

राज बब्बर ने यूपी में हार के बाद भेजा इस्तीफा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस ने देश के कई राज्यों में काफी खराब प्रदर्शन किया. देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर ही सिमट गई. जिसके बाद अब कांग्रेस नेता और यूपी कांग्रेस चीफ राज बब्बर ने हार की जिम्मेदारी ली है और खुद को इसका जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि वो पार्टी नेतृत्व से मिलकर अपनी बात रखेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीन लाख वोटों से हार

फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर को हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी के उम्मीदवार राजकुमार चाहर ने राज बब्बर को तीन लाख से ज्यादा वोटों से मात दी. पार्टी ने पहले उनको मुरादाबाद से अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. जिसके बाद फतेहपुर सीकरी से राज बब्बर चुनावी मैदान में उतरे.

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस ने यूपी में अपनी सबसे बड़ी सीट अमेठी भी गवां दी. इस सीट को गांधी परिवार का गढ़ माना जाता था. इस सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को स्मृति ईरानी ने 55 हजार वोटों से हराया

बीजेपी ने फतेहपुर सीकरी से मौजूदा सांसद चौधरी बाबूलाल का टिकट काटकर राजकुमार चाहर को अपना उम्मीदवार बनाया था. जिसका बाबूलाल ने खूब विरोध किया. उनके विरोध के बाद माना जा रहा था कि बीजेपी को इससे खासा नुकसान हो सकता है, क्योंकि वो सिटिंग एमपी थे. लेकिन चुनाव नतीजों ने सभी को चौंका दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर पर ली हार की जिम्मेदारी

राज बब्बर ने चुनाव नतीजों के ठीक एक दिन बाद ट्वीट कर कहा, "जनता का विश्वास हासिल करने के लिए विजेताओं को बधाई. यूपी कांग्रेस के लिए परिणाम निराशाजनक हैं. अपनी जिम्मेदारी को सफल तरीके से नहीं निभा पाने के लिए खुद को दोषी पाता हूं. नेतृत्व से मिलकर अपनी बात रखूंगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि सिनेमा जगत से राजनीति में आए राज बब्बर 1989 में वीपी सिंह के नेतृत्व वाले जनता दल से जुड़े. बाद में वह जनता दल छोड़कर समाजवादी पार्टी में चले गए. 2006 में उन्हें समाजवादी पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया. इसके बाद 2008 में वह कांग्रेस पार्टी का हिस्सा बन गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×