कोरोना महामारी के बीच पिछले करीब एक महीने से यूपी के कुल 75 जिला पंचायत अध्यक्षों , 826 ब्लॉक प्रमुख, 3051 जिला पंचायत सदस्य, 75855 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 58194 ग्राम पंचायत, 731813 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए चुनाव चल रहा है. 2 मई को इन सबके नतीजे आने है. 26 मार्च को चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था और 29 अप्रैल को आखिरी चरण का चुनाव कराया गया.
हर चरण के चुनाव में कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के सही तरीके से पालन नहीं किए जाने की रिपोर्ट्स सामने आई हैं. मतगणना के दिन भी अलग-अलग जिलों में सोशल डिस्टेंसिंग को नकारती कई तस्वीरें सामने आईं हैं.
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव से जुड़े सभी LIVE अपडेट-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
UP Panchayat Chunav Result LIVE: दूसरे दिन वोटों की गिनती जारी,शाम तक तस्वीर होगी साफ
दूसरे दिन भी पंचायत चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. अभी कई जिलों में कई पदों के नतीजे सामने आने हैं. ऐसे में अनुमान है देर शाम तक राज्य में पंचायत चुनाव की पूरी तस्वीर साफ हो सकती है.
UP Panchayat Chunav Result LIVE: बलरामपुर के गैसंडी ब्लॉक में हंगामा
बलरामपुर के गैंसडी ब्लॉक में भारी हंगामे की खबर है. आरोप है कि बीजेपी विधायक के भाई को तीसरे स्थान से सीधा विजेता घोषित कर दिया गया है. डीएम बलरामपुर भी पहुंचे हैं.
UP Panchayat Chunav Result LIVE: कई जिलों में जीत देखने से पहले ही प्रत्याशियों की मौत
यूपी पंचायत चुनाव में प्रतापगढ़, बाराबंकी, मैनपुरी समेत कुछ जिलों से खबर आ रही हैं कि यहां कुछ प्रत्याशी ऐसे हैं जो जीत तो गए लेकिन नतीजे जानने से पहले ही उनकी किसी न किसी वजह से मौत हो गई है.
प्रतापगढ़ के मदुरा रानीगंज गांव से प्रत्याशी रामसुख प्रधानी का चुनाव जीत गए हैं लेकिन उनकी मौत हो गई है. हाल ही में उनकी तबीयत बिगड़ी थी और अब निधन की खबर है. प्रतापगढ़ की ही कालाकांकर गांव की प्रधान मंजू सिंह का भी ऐसे निधन हो गया है. मैनपुरी के नगला उसर और बाराबंकी के रनापुर, देवकली गांव से ही ऐसी दुखद खबर है.
UP Panchayat Chunav Result LIVE: बुलंदशहर के खुर्जा में कर्मचारियों का मतगणना से इनकार
बुलंदशहर के खुर्जा में कर्मचारियों ने मतगणना से इनकार कर दिया है.खाना-पीना और शौचालय की ठीक व्यवस्था ना होने के कारण मतगणना को रोका है. खुर्जा के जटिया बाल बिहार इंटर कॉलेज में हो रही थी मतगणना.सूचना के बाद मौके पर एसडीएम खुर्जा लवी त्रिपाठी मौजूद.सारी समस्या को दूर करने का एसडीएम ने दिया भरोसा,