ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: इस्तीफे के 1 दिन बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी- रिपोर्ट

2014 के कथित हेट स्पीच मामले में Swami Prasad Maurya के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट छोड़ने के एक दिन बाद स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, 2014 में दिए कथित हेट स्पीच के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है. उनके इस्तीफे के एक दिन बाद सुल्तानपुर में उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट के अनुसार स्वामी प्रसाद मौर्य को आज, 12 जनवरी को इस मामले में अदालत में पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए. अब उन्हें धार्मिक नफरत भड़काने के इस मामले में 24 जनवरी को अदालत में पेश होने को कहा गया है. कथित हेट स्पीच देने के समय मौर्य मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बीसपी) में थे.

रिपोर्ट के अनुसार मौर्य ने कथित रूप से एक सभा में कहा था कि

"शादी के दौरान देवी गौरी या भगवान गणेश की पूजा नहीं की जानी चाहिए. यह दलितों और पिछड़ी जातियों को गुमराह करने और गुलाम बनाने के लिए उच्च जाति-प्रभुत्व वाली व्यवस्था की साजिश है."

गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ, योगी सरकार में वन, पर्यावरण और जंतु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान और चार बीजेपी विधायक - रोशन लाल वर्मा, बृजेश प्रजापति, भगवती सागर और विनय शाक्य भी बीजेपी छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×