उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर बहुमत हासिल कर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने को'योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) तैयार हैं. जीत सुनिश्चित होने के कुछ घंटों बाद योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्थित बीजेपी दफ्तर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. योगी आदित्यनाथ ने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देते हुए बीजेपी की जीत के तीन कारण बताए.
सीएम योगी ने कहा ''ये प्रचंड बहुमत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मॉडल को उत्तरप्रदेश की 25 करोड़ जनता का आशीर्वाद है.''
10 मार्च को आए चुनावी नतीजों के शुरुआती घंटों में ही ये तस्वीर साफ हो गई थी कि बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ वापसी कर रही है.
मतगणना पर चला भ्रामक प्रचार : योगी
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि ''मतगणना को लेकर कई भ्रामक प्रचार चल रहे थे, लोगों ने इसका जवाब देते हुए बीजेपी को भारी बहुमत से विजयी बनाया.'' इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल में भी चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने पर प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया.
गृहमंत्री, रक्षा मंत्री का भी आभार
योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमितशाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सभी केंद्रीय मंत्रियों का भी आभार व्यक्त किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)