ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुलंदशहर: नए प्रत्याशी उतारे, सोशल इंजीनियरिंग साधी और सातों सीट पर फहराया भगवा

अनूपशहर, बुलंदशहर, स्याना, सिकंदराबाद, शिकारपुर, डिबाई और खुर्जा में बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election Result) के नतीजों घोषित हो गए हैं. बुलंदशहर (Bulandshahr Election result) जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने परचम लहराया है. अनूपशहर, बुलंदशहर, स्याना, सिकंदराबाद, शिकारपुर, डिबाई और खुर्जा में बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. बुलंदशहर जनपद की 7 विधानसभा सीटों पर 26 लाख 26 हजार 193 मतदाता हैं, जिनमें से 17 लाख 21 हजार 421 मतदाताओं ने वोट किया था. सिंकदराबाद में सबसे 68 फीसदी वोट पड़े थे, तो वहीं सबसे कम वोटिंग अनूपशहर में 62.86 प्रतिशत हुई थी.

किस सीट पर क्या है स्थिति ?

अनूपशहर

जीते-  संजय कुमार शर्मा (बीजेपी)- 1,25,602 वोट

दूसरे- रामेश्वर (बीएसी)- 47,979 वोट

तीसरे- केके शर्मा (NCP)- 44,180 वोट

चौथे-  गजेंद्र सिंह (कांग्रेस)- 13,321 वोट

बुलंदशहर

जीते-  प्रदीप कुमार चौधरी (बीजेपी)- 1,27,076 वोट

दूसरे- मोहम्मद युनूस (RLD)- 1,01,246 वोट

तीसरे- मो. मोबीन कल्लू कुरैशी (बीएसपी)- 24,373 वोट

चौथे-  सुशील चौधरी (कांग्रेस)- 2761 वोट

स्याना

जीते-  देवेंद्र सिंह लोधी (बीजेपी)- 1,49,125 वोट

दूसरे- दिलनवाज खान (RLD) - 59,468 वोट

तीसरे- सुनील कुमार (बीएसपी) - 36,193 वोट

चौथे-  कुमारी पूनम (कांग्रेस)  - 2914 वोट

सिकंदराबाद

जीते-  लक्ष्मीराज (बीजेपी)- 1,25,644 वोट

दूसरे- राहुल यादव (एसपी)- 96,301 वोट

तीसरे- मनवीर सिंह (बीएसपी)- 42,634 वोट

चौथे-  सलीम अख्तर खान (कांग्रेस)- 2281 वोट

शिकारपुर

जीते-  अनिल कुमार (बीजेपी)- 1,13,855 वोट

दूसरे- किरणपाल सिंह (RLD)- 58,172 वोट

तीसरे- मोहम्मद रफीक (बीएसपी)- 37,358 वोट

चौथे-  जियाउर रहमान (कांग्रेस) - 1542 वोट

डिबाई

जीते-  चंद्रपाल सिंह (बीजेपी)- 1,28,640 वोट

दूसरे- हरीश कुमार (एसपी)- 60,615 वोट

तीसरे- करनपाल सिंह (बीएसपी)- 24,516 वोट

चौथे-  सुनीता देवी (कांग्रेस)- 1947 वोट

खुर्जा

जीतीं-  मिनाक्षी सिंह (बीजेपी)- 1,37,461 वोट

दूसरे- बंसी सिंह (एसपी)- 70,377 वोट

तीसरे- विनोद (बीएसपी)- 45,325 वोट

चौथे-  तुक्की (कांग्रेस) - 2643 वोट

बुलंदशहर के जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना संपन्न हुई. विजय प्रत्याशियों को जीत के प्रमाण पत्र दे दिए गए हैं.

बीजेपी की जीत से जश्न का माहौल

बुलंदशहर में बीजेपी प्रत्याशियों की शानदार जीत पर जगह-जगह जश्न मनाया गया. ढोल नगाड़ों की थाप पर बीजेपी कार्यकर्ता जमकर झूमे. होली से पहले ही लोगों ने सड़कों पर जमकर गुलाल उड़ाए.

प्रचंड जीत के ये रहे कारण

बीजेपी संगठन ने इस जिले में कई फ्रंट पर काम किया. यहां उन्हेांने अपनी योजनाओं के लाभार्थी का नैरेटिव तैयार किया. केंद्र की जो योजनाएं के प्रचार पर बहुत ध्यान दिया. महिला वोटर्स को आकर्षित करने के लिए महिला कार्यकर्ताओं की फौज उतारी. साथ ही जातीय गाणित साधने और सोशल इंजीनियरिंग पर भी यह पार्टी काम करती रही. ये सब मिलाकर उसे जिले में बड़ी जीत मिली.

हिंदुत्व का मुद्दा बीजेपी ने समानांतर लगातार चलाए रखा. राम मंदिर जैसे एजेंडे पर वह पहले से राज्य में काम करती आ रही है. इससे भी बुलंदशहर में फिजां बनाने का काम किया.

यह यूपी का वह हिस्सा रहा जहां किसान आंदोलन को बीजेपी की गले की फांस बनने की बात कही जा रही थी, पर जब मोदी ने जब तीनों विवादास्पद क़ानूनों को निरस्त करने का फ़ैसला लिया, तो पार्टी संगठन ने बुलंदशहर में उसका मैसेज अच्छे से कन्वे कर विराेध दबाने में अच्छी भूमिका निभाई. भाजपा ने बुलंदशहर में चार नए प्रत्याशियों को भी उतारा. इससे वर्तमान विधायकों के प्रति विरोध कम हुआ. बुलंदशहर से प्रदीप चौधरी, खुर्जा से मीनाक्षी सिंह, सिकंदराबाद से लक्ष्मीराज सिंह और डिबाई से सीपी सिंह नए उम्मीदवार थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×