UP Chunav Fatehpur Results 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव में फतेहपुर में बीजेपी और उसकी सहयोगी दल को तीन सीटों पर ही जीत मिली, जबकि समाजवादी पार्टी ने तीन सीटों पर कब्जा जमाया है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने फतेहपुर जिले की पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी और एक सीट बीजेपी अपना दल (बीजेपी गठबंधन) के हिस्से गई थी, लेकिन इस चुनाव में बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा और समाजवादी पार्टी की साइकल यहां रेस में उसके बराबर पर आ गई. इसे समाजवादी पार्टी की फतेह ही कहा जाएगा कि जहां पांच साल पहले वह शून्य पर थी, वहां अब बीजेपी के बराबर पर चली आई है.
आइये जानते हैं एक-एक सीट के क्या रहे नतीजे और यहां से बीजेपी के आगे निकलने के मायने.
किस सीट पर क्या स्थिति
फतेहपुर
चंद्र प्रकाश (SP)- 95708
विक्रम सिंह (BJP)- 87724
अयूव अहमद (BSP)- 20281
मोहसिन अहमद (INC)- 1798
जहानाबाद
राजेंद्र सिंह पटेल (BJP)- 78320
मदन गोपाल (SP)- 59943
आदित्य पांडेय (BSP)- 39090
कमला देवी (INC)- 3540
बिंदकी
जयकुमार सिंह जयकी (अपना दल-S)- 77973
रामेश्वर दयाल (SP)- 73823
सुशील कुमार (BSP)- 23290
अभिमन्यु सिंह (INC)- 5612
अयाह शाह
विकास गुप्ता (BJP)- 71073
विशंभर प्रसाद निषाद (SP)- 57815
चंदन सिंह (BSP)- 21990
हमलता (INC)- 1743
हुसैनगंज
ऊषा मौर्या (SP)- 91497
रणवेंद्र प्रताप सिंह (BJP)- 66602
फरीद अहमद (BSP)- 20958
शिवाकांत तिवारी (INC)- 5036
खागा
कृष्णा पासवान (BJP)- 83556
रामतीर्थ परमहंस (SP)- 77617
दशरथलाल (BSP)- 22067
ओमप्रकाश गिहार (INC)- 3764
बिंदकी
बिंदकी सीट से अपना दल के जय कुमार सिंह जैकी को जीत मिली है. जैकी को 77973 वोट हासिल हुए हैं. वहीं समाजवादी पार्टी को रामेश्वर दयाल को 73823 वोट मिले. बिंदकी विधानसभा में इस बार 10 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 9 पुरुष और 1 महिला थीं. बिंदकी विधानसभा में कुर्मी का प्रतिशत ज्यादा है और यहां कुर्मी वोटर्स की संख्या ज्यादा होने की वजह से ज्यादातर कुर्मी प्रत्याशी ही जीत दर्ज करते आए हैं. यहां पर कुल मतदाताओं की संख्या 296731, जिसमें 162487 पुरुष और 134236 महिला वोटर्स हैं.
फतेहपुर
फतेहपुर की सीट पर समाजवादी पार्टी ने कब्जा जमाया. यहां से चंद्र प्रकाश चुनाव जीते हैं. चंद्र प्रकाश को 95708 वोट मिले. वहीं बीजेपी के विक्रम सिंह को 87724 वोट मिले.
जहानाबाद
जहानाबाद की सीट से बीजेपी के कब्जे में आई.. यहां से राजेंद्र सिंह पटेल जीते दर्ज की. राजेंद्र को 78320 वोट मिले हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के मदनगोपाल को 59943 वोट मिले.
अयाह शाह
अयाश शाह सीट से बीजेपी के विकास गुप्ता जीते हैं. विकास को 71073 वोट हासिल हुए. वहीं समाजवादी पार्टी के विशंभर प्रसाद निषाद को 57815 सीट मिले.
खागा
खागा सीट बीजेपी के कृष्णा पासवान चुनाव जीते हैं, उन्हें 83556 वोट मिले. वहीं समाजवादी पार्टी के रामतीर्थ परमहंस को 77617 वोट मिले.
फतेहपुर में बीजेपी की सीटें क्यों घटीं?
अन्ना मवेशियों की समस्या बड़ा मुद्दा
अन्ना मवेशियों से हजारों किसान परेशान हैं, जिले में अन्ना मवेशी एक बड़ी समस्या है, जिसे विपक्षी दल खासकर समाजवादी पार्टी ने मुद्दा बनाया. किसानों की शिकायत रहती है कि उनकी फसल को बचाना मुश्किल हो गया है, बार-बार शिकायत के बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिलती.
किसान नाराज
हालांकि किसानों केा मनाने बीजेपी ने कृषि कानून वापस ले लिए पर फतेहपुर के किसान सरकार से अभी भी नाराज ही दिखे. किसानों को कहना है कि सरकार की योजनाओं का कोई खास फायदा नहीं हुआ और ना ही सरकार ने किसानों की आय दोगुना की, जिसका वो दावा करती रही है.
युवाओं को रोजगार नहीं
युवाओं की बेरोजगारी की समस्या का योगी सरकार कोई हल नहीं निकाल सकी. कोरोनाकाल में लोगों की और परेशानी पढ़ गई.
उच्च शिक्षा व्यवस्था नहीं
इलाके के लोगों की एक बड़ी समस्या ये भी है कि उच्च शिक्षा के लिए उन्हें बड़े शहरों में ही जाना पड़ता है. क्योंकि फतेहपुर में कॉलेजों की कमी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)