ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर: पूरे UP में चली योगी की हवा, यही बनी गृहजिले में क्लीन स्वीप का कारण?

गोरखपुर शहरी, ग्रामीण, कैंपियरगंज, पिपराइच, सहजनवा, खजनी, चौरी- चौरा, बांसगांव और चिल्लूपार सीटों पर बीजेपी की जीत.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election Result 2022) में जिस जिले की सबसे ज्यादा चर्चा थी वो था गोरखपुर (Gorakhpur). क्योंकि, गोरखपुर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM YOGI) का गृह जिला है. ऐसे में यहां बीजेपी की हार को विपक्ष भुनाने में पीछे नहीं रहता. लेकिन, बीजेपी ने यहां की सभी 9 सीटें जीतकर भगवा झंडा लहरा दिया है.

साल 2017 के चुनाव में बीजेपी यहां एक सीट हार गई थी. चिल्लूपार विधानसभा सीट पर बीएसपी के विनय शंकर तिवारी ने जीत दर्ज की थी. लेकिन, इस बार विनय शंकर तिवारी ने पाला बदल लिया और साइकिल पर सवार होकर चुनावी मैदान में उतर गए. इनका सामना हुआ बीजेपी के राजेश त्रिपाठी से. यहां राजेश त्रिपाठी ने विनय शंकर तिवारी को 21842 वोटों के अंतर से शिकस्त दे दी.

सीएम योगी के खिलाफ एसपी ने सुभावती शुक्ला को मैदान में उतारा था. सुभावती शुक्ला बीजेपी के वरिष्ठ नेता उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी हैं. उपेंद्र दत्त शुक्ला का पिछले साल निधन हो गया था. वे साल 2018 में गोरखपुर से लोकसभा उपचुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़े थे. लेकिन, हार गए. उनके निधन के बाद बीजेपी से नाराज चल रहा शुक्ला परिवार एसपी में शामिल हो गया और सीएम योगी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर गया. हालांकि, सुभावती शुक्ला 103274 वोटों के अंतर से हार गईं.

गोरखपुर जिले में 9 विधानसभा की सीटें आती हैं. इनमें गोरखपुर शहरी, गोरखपुर ग्रामीण, कैंपियरगंज, पिपराइच, सहजनवा, खजनी, चौरी-चौरा, बांसगांव और चिल्लूपार सीट शामिल हैं. इन सीटों में से बीजेपी ने सिटिंग विधायकों का टिकट काट नए चेहरों को मैदान में उतारा था. जबकि, कैंपियरगंज से फतेह बहादुर, पिपराइच से महेंद्रपाल सिंह, गोरखपुर ग्रामीण से विपिन सिंह बीजेपी के टिकट पर दोबारा जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. वहीं, पार्टी ने सहजनवां, चौरी-चौरा और खजनी से उम्मीदवार बदल दिए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर विधानसभा की सभी 9 सीटों पर एक नजर

गोरखपुर शहरी

बीजेपी- योगी आदित्यनाथ- 164170 वोट

एसपी- सुभावती शुक्ला- 60896 वोट

बीएसपी- ख्वाजा शमसुद्दीन- 7940 वोट

कांग्रेस- डॉ. चेतना पांडेय- 2842 वोट

इस सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ ने जीत दर्ज की है. यहां उन्होंने एसपी प्रत्याशी सुभावती शुक्ला को 103274 वोटों के भारी अंतर से हराया है.

गोरखपुर ग्रामीण

बीजेपी- बिपिन सिंह- 125860 वोट

एसपी- विजय बहादुर यादव- 101298 वोट

बीएसपी- दारा सिंह निषाद- 15888 वोट

कांग्रेस- देवेंद्र निषाद- 1477 वोट

इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार बिपिन सिंह ने जीत दर्ज की है. यहां उन्होंने एसपी प्रत्याशी विजय बहादुर यादव को 24562 वोटों के अंतर से हराया है.

कैंपियरगंज

बीजेपी- फतेह बहादुर- 121505 वोट

एसपी- काजल निषाद- 78636 वोट

बीएसपी- चंद्र प्रकाश निषाद- 13096 वोट

कांग्रेस- सुरेंद्र कुमार निषाद- 2588 वोट

इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार फतेह बहादुर ने जीत दर्ज की है. यहां उन्होंने एसपी प्रत्याशी काजल निषाद को 42869 वोटों के अंतर से हराया है.

पिपराइच

बीजेपी- महेंद्र पाल सिंह- 141464 वोट

एसपी- अमरेंद्र निषाद- 76007 वोट

बीएसपी- 30871 वोट

कांग्रेस- 1967 वोट

इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार महेंद्र पाल सिंह ने जीत दर्ज की है. यहां उन्होंने एसपी प्रत्याशी अमरेंद्र निषाद को 65457 वोटों के अंतर से हराया है.

सहजनवा

बीजेपी- प्रदीप शुक्ला- 105541 वोट

एसपी- यशपाल सिंह रावत- 61909 वोट

बीएसपी- सुधीर सिंह- 43731 वोट

कांग्रेस- मनोज यादव- 3324 वोट

इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप शुक्ला ने जीत दर्ज की है. यहां उन्होंने एसपी प्रत्याशी यशपाल सिंह रावत को 43632 वोटों के अंतर से हराया है.

खजनी

बीजेपी- श्रीराम चौहान- 89751 वोट

एसपी- रूपावती बेलदार- 52480 वोट

बीएसपी- विद्यासागर- 46197 वोट

कांग्रेस- रजनी- 2180 वोट

इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार श्रीराम चौहान ने जीत दर्ज की है. यहां, उन्होंने एसपी प्रत्याशी रूपावती बेलदार को 37271 वोटों के अंतर से हराया है.

चौरी-चौरा

बीजेपी- श्रवण कुमार निषाद- 91626 वोट

एसपी- बृजेश चंद्र लाल- 50268 वोट

बीएसपी- वीरेंद्र- 24968 वोट

कांग्रेस- जितेंद्र- 1726

इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार श्रवण कुमार निषाद ने जीत दर्ज की है. यहां, उन्होंने एसपी प्रत्याशी बृजेश चंद्र लाल को 41358 वोटों के अंतर से हराया है.

बांसगांव

बीजेपी- डॉ. विमलेश पासवान- 86730 वोट

एसपी- डॉ. संजय कुमार- 54328 वोट

बीएसपी- रामनयन आजाद- 37017 वोट

कांग्रेस- पूनम- 2039 वोट

इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. विमलेश पासवान ने जीत दर्ज की है. यहां उन्होंने एसपी प्रत्याशी संजय कुमार को 32402 वोटों के अंतर से हराया है.

चिल्लूपार

बीजेपी- राजेश त्रिपाठी- 96342 वोट

एसपी- विनय शंकर- 74500 वोट

बीएसपी- राजेंद्र सेही- 45527 वोट

कांग्रेस- सोनिया शुक्ला- 1373 वोट

इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजेश त्रिपाठी ने जीत दर्ज की है. यहां उन्होंने एसपी प्रत्याशी विनय शंकर को 21842 वोटों के अंतर से हराया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीत और हार के कारण

  • गोरखपुर में बीजेपी ने इस बार क्लीन स्वीप करते हुए सभी 9 सीटों पर कब्जा कर लिया. गोरखपुर, सीएम योगी का गृह जिला है, जहां उनका प्रभाव सबसे ज्यादा माना जाता है. गोरखपुर में मोदी मैजिक के साथ बीजेपी मैनेजमेंट ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई.

  • सीएम योगी का गृह जिला होने के बावजूद सिटिंग विधायकों का टिकट काटकर जनता के बीच एक संदेश दिया गया कि चाहें सीएम का ही इलाका क्यों न हो जो विधायक काम नहीं करेगा उसको अगली बार मौका नहीं मिलेगा. इसका भी संकेत जनता के बीच अच्छा गया, जो जीत का कारण बना.

  • गोरखपुर की कुछ सीटों पर निषाद समुदाय की बड़ी संख्या में भागीदारी है. इस बार संजय निषाद बीजेपी के साथ गठबंधन में थे. उनके बेटे श्रवण निषाद खुद चौरी-चौरा से चुनावी मैदान में थे, जिन्होंने एसपी के बृजेश चंद लाल को 41358 वोटों के अंतर से शिकस्त दे दी. ऐसे में निषाद समाज का साथ भी बीजेपी को मिला. वहीं, बांसगांव सीट पर पासवान समाज की अच्छी खासी संख्या है. जहां, से बीजेपी ने सोशल इंजीनियरिंग को ध्यान में रखते हुए डॉ. विमलेश पासवान को टिकट दिया. जिन्होंने एसपी को उम्मीदवार संजय कुमार 32402 वोटों के अंतर से हरा दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×