ADVERTISEMENTREMOVE AD

झांसी: मोदी के स्वदेशी मंत्र, योगी के रोड शो से रानी के दुर्ग पर फहराया 'भगवा'

Jhansi जिले की 4 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को तीसरे चरण में मतदान हुआ था, इसमें कुल 65.61 प्रतिशत वोट पड़े थे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Jhansi Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. यूपी में फिर एक बार योगी-मोदी का डबल इंजन काम कर गया है. इन नतीजों के बाद हम उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों की विधानसभा सीटों का विश्लेषण कर रहे हैं. इसी कड़ी में इसमें चर्चा होगी यूपी के झांसी जिले की.

झांसी में विधानसभा की 4 सीटें हैं. चारों ही सीटों पर बीजेपी ने अपनी विजय पताका फहराई है. इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने चारों सीटें जीती थीं. समाजवादी पार्टी न तब इस किले में सेंध लगा पाई थी न ही अब कुछ करिश्मा दिखा पाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस जिले में तीसरे चरण में मतदान हुआ था. आइए देखते हैं इस बार यहां किसने कितने वोटों से जीत हासिल की है.

झांसी नगर विधानसभा

  • रवि किशन वर्मा- बीजेपी- 1,48,262 वोट

  • सीताराम कुशवाहा - एसपी- 71,909 वोट

  • कैलाश साहू- बीएसपी- 17,846 वोट

बीजेपी के रवि किशन वर्मा ने 76,353 वोटों से इस विधानसभा सीट पर जीत हासिल की.

बबीना विधानसभा

  • राजीव सिंह (परीछा)- बीजेपी- 1,18,343 वोट

  • यशपाल सिंह यादव- एसपी- 73,814 वोट

  • दशरथ सिंह राजपूत- बीएसपी- 30,540 वोट

बीजेपी के राजीव सिंह ने इस सीट पर 44,529 वोटों से जीत हासिल की.

मऊरानीपुर विधानसभा

  • रश्मि आर्या- अपना दल-सोनेलाल (बीजेपी सहयोगी)- 1,43,577 वोट

  • चंद्र अहिरवार- एसपी -84,982 वोट

  • रोहित रतन- बीएसी -32,641 वोट

अपना दल-सोनेलाल की रश्मि आर्या यहां 58,595 वोटों से जीती हैं.

गरौठा विधानसभा

  • जवाहरलाल राजपूत- बीजेपी- 1,14,059 वोट

  • दीप नारायण सिंह यादव- एसपी- 80,397 वोट

  • बीरा सिंह- बीएसपी- 29,333 वोट

बीजेपी के जवाहरलाल राजपूत ने यहां 33,662 वोटों से जीत हासिल की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन 4 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को तीसरे चरण में मतदान हुआ था. इन चार सीटों पर कुल 65.61 प्रतिशत पड़े थे. इसमें झांसी नगर सीट पर 59.60 % वोट पड़े. गरौठा सीट पर 66.98%, मऊरानीपुर में 66.69% वोट और बवीना सीट पर सबसे ज्यादा 70.55% वोट पड़े

इस सभी चार सीटों पर 2017 के चुनाव में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. चार में 3 सीटों पर (मऊरानीपुर छोड़कर) बीजेपी के वही उम्मीदवार थे जो इस बार चुनाव जीते हैं. मऊरानीपुर से पिछली बार बीजेपी की भारीलाल आर्या चुनाव जीती थीं. लेकिन इस बार ये सीट बीजेपी ने अपनी सहयोगी अपना दल-सोनेलाल को दे दी और यहां से रश्मि आर्या ने जीत हासिल की. साफ है कि बीजेपी ने अपने पुराने चेहरों पर भरोसा जताया जिसका उन्हें फायदा मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

झांसी में पीएम मोदी ने 'राष्ट्र रक्षा सम्पर्ण पर्व' की शुरुआत की थी जो 15 से 17 नवंबर तक चला था. इससे अलावा प्रधानमंत्री ने यहां चुनाव से पहले 400 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत की थी, जिसमें ज्यादातर घोषणाएं रक्षा क्षेत्र से जुड़ी थी. पीएम का स्वदेशी मंत्र इस जिले में सबसे ज्यादा काम आया. पीएम के अलावा सीएम योगी ने भी यहां खूब जोर लगाया. उन्होंने चुनाव से पहले इस इलाके में रोड शो किया था जिसका असर नतीजों पर साफ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×