ADVERTISEMENTREMOVE AD

मथुरा: 'अयोध्या-काशी के बाद मथुरा' नारे ने BJP को जिताईं कृष्णभूमि की पांचों सीट

मथुरा की किस सीट पर जीत के क्या कारण रहे, आइए आपको बताते हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) चुनावों में अयोध्या, मथुरा और काशी जैसे शहरों का खूब शोर उठा. बीजेपी के चुनावी गानों से लेकर चुनावी नारों तक इन शहरों का जिक्र था. जिसका सीधा फायदा भी बीजेपी को मिलता दिखा है. मथुरा में पांचों की पांचों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यहां 'अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा की बारी…' जैसे बीजेपी के स्लोगन ने भी जिले के वोटर्स पर काफी प्रभाव डाला. मथुरा की हर एक सीट पर स्थिति और जीत के कारणों के बारे में हम आपको बताते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस विधानसभा पर क्या हालात?   

छाता 

जीते - लक्ष्मी नारायण, बीजेपी - 124414

दूसरे - तेजपाल सिंह, आरएलडी - 75466

तीसरे- सोनपाल, बीएसपी - 30214

मांट 

जीते- राजेश चौधरी, बीजेपी - 83958

दूसरे - श्याम सुन्दर शर्मा, बीएसपी - 74378

तीसरे - डॉक्टर संजय लाठर - 60585

गोवर्धन 

जीते - मेघश्याम, बीजेपी - 100199

दूसरे - राजकुमार रावत, बीएसपी -57692

तीसरे - प्रीतम सिंह, आरएलडी - 55679

मथुरा सदर 

जीते- श्रीकांत शर्मा, बीजेपी - 158859

दूसरे - प्रदीप माथुर, कांग्रेस पार्टी - 49056

तीसरे - एसके शर्मा, बीएसपी - 31551

बलदेव 

जीते - पूरन प्रकाश, बीजेपी - 108414

दूसरे - बबिता देवी, आरएलडी - 83159

तीसरे - अशोक कुमार, बीएसपी - 48370

जीत के कारण

  • मथुरा, वृंदावन, गोकुल, गोवर्धन, बलदेव और बरसाना को तीर्थ स्थल घोषित करना. गोसंरक्षण के लिए जिले नई गोशाला बनवाना और गोशालाओं को अनुदान देना. ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग और पड़ाव स्थलों के विकास की योजना तैयार करना कुछ ऐसे काम है जिनकी बदौलत भारतीय जनता पार्टी ने मथुरा में जोरदार वापसी की है. मथुरा की ज्ञानवापी मस्जिद का मामला भी उत्तर प्रदेश चुनावों से पहले गर्माया रहा बीजेपी को मथुरा की चुनावी सीटों में इसका भी.

  • बीजेपी के राजेश चौधरी ने आठ बार के विधायक रहे श्यामसुंदर शर्मा को मांट विधानसभा से हराकर इतिहास रच दिया इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी की मथुरा में जोरदार लहर देखी गई. इसके साथ ही मथुरा में आरएलडी के कमजोर होने का फायदा भी सीधे तौर पर बीजेपी को मिलता दिखा.

  • यमुना में प्रदूषण और यहां के युवाओं की बेरोजगारी भी काफी बड़े मुद्दे रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह जब यहां आए और कहा कि मथुरा केा अयोध्या और काशी की तरह भव्य बनाएंगे. यमुना में प्रदूषण खत्म कर उसे साफ करेंगे. इस वादे ने अपना रंग दिखाया.

  • अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा की बारी…. बीजेपी के इस स्लोगन ने भी जिले के वोटर्स पर काफी प्रभाव डाला.

  • श्रीकांत के ऊर्जा मंत्री बनने के बाद मथुरा में बिजली आपूर्ति अच्छी हुई. मथुरा-वृंदावन में कई काम भी हुए. यह भी काम आया.

  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दस वर्ग किमी एरिया को तीर्थस्थल घोषित किया, इसे बीजेपी ने चुनाव में भुनाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×