उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) की जनता ने अब तक के ट्रेंड को तोड़ते हुए एक बार फिर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी के हाथ में सत्ता की चाबी सौंप दी है. योगी आदित्यनाथ स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं. 403 विधानसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में कई बड़े नेताओं और शख्सियतों के बच्चे भी मैदान में हैं. जानते हैं कि कैसा रहा उनका प्रदर्शन.
पंकज सिंह (रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे)
नोएडा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुनील चौधरी को रिकॉर्ड 1 लाख 81 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया है. यहां कांग्रेस की उम्मीदवार पंखुड़ी पाठक तीसरे स्थान पर रहीं.
2017 विधानसभा चुनावों में भी पंकज सिंह ने तब BSP के उम्मीदवार सुनील चौधरी को 104016 वोटों से हराया था.
अब्दुल्ला आजम खान (आजम खान के बेटे)
रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने शानदार जीत हासिल की है. यहां दूसरे नंबर पर अपना दल (सोनेलाल) के हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां रहे जबकि BSP के उम्मीदवार अध्यापक शंकर लाल ८ हजार वोटों से भी कम पाकर तीसरे स्थान पर रहे.
दिसंबर 2019 में हाई कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम खान के चुनावी हलफनामे में विसंगति पाए जाने के बाद उन्हें विधायक के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया था. दो साल जेल में रहने के बाद उन्हें जनवरी 2022 में रिहाई मिली थी.
राहुल यादव (लालू यादव के दामाद)
ऐतिहासिक शहर सिकंदराबाद से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और लालू यादव के दामाद राहुल यादव को हार का सामना करना पड़ा है. राहुल यादव इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार लक्ष्मी राज से हारे हैं. यहां तीसरे नंबर पर BSP उम्मीदवार मनवीर सिंह रहे.
मालूम हो कि 2012 और 2017 विधानसभा चुनावों में यहां से दोनों बार बीजेपी की उम्मीदवार विमला सिंह सोलंकी चुनाव जीतकर विधायक बनीं थी.
मृगांका सिंह (हुकुम सिंह की बेटी)
यूपी की हॉटसीट्स में से एक कैराना से बीजेपी के कद्दावर नेता की बेटी मृगांका सिंह मैदान में थी. शुरूआती रुझानों में जीतती दिख रहीं मृगांका सिंह को आखिरकार समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नाहिद हसन ने बड़े अंतर से हराया.
2017 के विधानसभा चुनाव में भी नाहिद हसन ने ही कैराना से जीत हासिल की थी.
उरूसा राणा (शायर मुनव्वर राणा की बेटी)
उन्नाव की पुरवा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और प्रख्यात शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरूसा राणा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार अनिल कुमार सिंह ने बाजी मारी है जबकि समाजवादी पार्टी के उदित राज दूसरे स्थान पर रहे.
मुनव्वर राणा की बेटी उरूसा राणा को नोटा से भी कम वोट मिले हैं.
पांचों चुनावी राज्य में तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है और पार्टी उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में आसानी से सरकार बनाती दिख रही है जबकि आम आदमी पार्टी ने पंजाब फतह की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)