क्या उत्तर प्रदेश चुनाव में हार के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर अब बीजेपी से गठबंधन करने जा रहे हैं? क्या राजभर और गृहमंत्री अमित शाह की मुलाकात हुई है? दरअसल, होली के दिन ओपी राजभर और अमित शाह के कथित मुलाकात की खबरें मीडिया में आई और कहा जाने लगा कि अखिलेश यादव की साइकिल छोड़ ओपी राजभर अब बीजेपी गठबंधन में शामिल हो सकते हैं, और एक बार फिर योगी सरकार में मंत्री बन सकते हैं. हालांकि पहले ओपी राजभर की पार्टी के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने इन अटकलों को खारिज किया और अब ओपी राजभर ने भी इन बातों को अफवाह करार दिया है.
ओपी राजभर ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा कि कि अमित शाह से उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई है. दोनों की मुलाकात की तस्वीरें पुरानी हैं. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 28 मार्च को गाजीपुर में समाजवादी पार्टी और उनका संयुक्त कार्यक्रम है.
आगे राजभर ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में एसपी और उनकी पार्टी मिलकर लड़ेंगी. और लोकसभा चुनाव को लेकर भी तैयारी चल रही है.
वहीं राजभर की पार्टी के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा है, "सुहेलदेव भारचीय समाज पार्टी का भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने की खबरें निराधार है, पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ थी, है और रहेगी!"
हालांकि अब तक इन अटकलों पर ओपी राजभर ने खुद से कोई बयान नहीं दिया है.
बता दें कि ओपी राजभर ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ मिलकर लड़ा था, जिसमें बीजेपी की जीत हुई.
अमित शाह से मुलाकात
बताया जा रहा है कि होली मिलन के दौरान करीब एक घंटे तक केंद्रीय मंत्री और यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बीजेपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल की मौजूदगी में ओपी राजभर और अमित शाह की मुलाकात हुई. जिसके बाद सियासी गलियारे में चर्चा शुरू हो गई. सियासी गलियारे में इस बात को और बल इसलिए मिल रहा है क्योंकि 25 मार्च को योगी सरकार का शपथ ग्रहण होना है और इससे पहले ही राजभर ने बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात की है.
2017 विधानसभा चुनाव में राजभर ने बीजेपी के साथ लड़ा था चुनाव
2017 के विधानसभा चुनाव में ओपी राजभर ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. जिसके बाद राजभर योगी सरकार में मंत्री भी बने थे. हालांकि, बीच में ही राजभर गठबंधन से अलग हो गए. इसके बाद, 2022 में राजभर ने समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ा जिसमें 6 सीटों पर जीत हासिल की है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 273 सीटों पर जीत हासिल हुई है, वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन 125 सीटों पर सिमट गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)