ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी ने दिया जवाब, लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल क्यों? अखिलेश पर निशाना

लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 साल किए जाने को लेकर विपक्षी दल उठा रहे हैं सवाल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Elections) में सत्ताधारी बीजेपी की सीधी टक्कर समाजवादी पार्टी से है. इसे देखते हुए बीजेपी लगातार अखिलेश सरकार के शासन की याद दिलाते हुए उन पर हमलावर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अपनी हर रैली में विपक्ष को निशाने पर ले रहे हैं, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा हमला अखिलेश यादव पर किया जा रहा है. अब प्रयागराज में प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर महिलाओं को लेकर अखिलेश को निशाने पर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शादी की उम्र को लेकर दिया जवाब

मोदी कैबिनेट ने कुछ दिन पहले ही एक प्रस्ताव को हरी झंडी दी, जिसमें लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने की बात कही गई थी. इस फैसले को लेकर सरकार की जमकर आलोचना हुई. विपक्ष मोदी सरकार पर इसे लेकर हमलावर है. अब पीएम मोदी ने लड़कियों की उम्र का जिक्र करते हुए विपक्ष को जवाब दिया. उन्होंने कहा,

"बेटियां भी चाहती थीं कि उन्हें उनकी पढ़ाई लिखाई के लिए, आगे बढ़ने के लिए समय मिले, बराबर अवसर मिलें. इसलिए, बेटियों के लिए शादी की उम्र को 21 साल करने का प्रयास किया जा रहा है. रोजगार के लिए, परिवार की आमदनी बढ़ाने के लिए जो योजनाएं देश चला रहा है, उसमें भी महिलाओं को बराबर का भागीदार बनाया जा रहा है."

5 साल पहले सड़कों पर माफिया राज - पीएम 

अखिलेश यादव के शासन की याद दिलाते हुए पीएम ने कहा, 5 साल पहले यूपी की सड़कों पर माफियाराज था! यूपी की सत्ता में गुंडों की हनक हुआ करती थी. इसका सबसे बड़ा भुक्तभोगी कौन था? मेरे यूपी की बहन बेटियां थीं. उन्हें सड़क पर निकलना मुश्किल हुआ करता था. स्कूल, कॉलेज जाना मुश्किल होता था. आप कुछ कह नहीं सकती थीं, बोल नहीं सकती थीं. क्योंकि थाने गईं तो अपराधी, बलात्कारी की सिफारिश में किसी का फोन आ जाता था. योगी जी ने इन गुंडों को उनकी सही जगह पहुंचाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×