ADVERTISEMENTREMOVE AD

संत कबीरनगर: BJP की सभी सीटों पर जीत के पीछे छुपा है योगी का निजी प्रभाव

Santkabir Nagar को गोरखपुर से सटे होने का मिला फायदा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश(UP) के संतकबीरनगर(santkabir nagar) में तीन विधानसभा सीट हैं. और तीनों विधानसभा सीटों पर इस बार बीजेपी और उसके गठबंधन दल निषाद पार्टी ने जीत का परचम लहराया है. गोरखपुर से सटे होने की वजह से यहां की सभी सीटों पर सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रभाव देखने को मिला.2017 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को तीनों सीटों पर जीत मिली थी.संतकबीरनगर में तीन विधानसभा,खलीलाबाद विधानसभा,घनघटा और मेंहदावल सीट हैं.आइये जानते हैं इन सीटों पर क्या रहा हाल

खलीलाबाद विधानसभा

इस सीट से बीजेपी ने युवा नेता अंकुर राज तिवारी तो सपा ने दिग्विजय नारायण,बसपा ने अफताब आलम,कांग्रेस ने अमरेंद्र भूषण को मैदान में उतारा था.खलीलाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी के अंकुर राज तिवारी को जीत मिली

जीते-अंकुर राज तिवारी-बीजेपी-76086 वोट

दिग्विजय नारायण-एसपी-63464 वोट

अमरेंद्र भूषण -कांग्रेस-1610 वोट

अफताब आलम -बसपा-58368 वोट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धनघटा विधानसभा

इस सीट पर बीजेपी ने गणेश चंद्र तो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने अलगू प्रसाद, कांग्रेस ने शांति देवी और बसपा ने संतोष बेलदार को चुनावी मैदान में उतारा लेकिन इस सीट पर बीजेपी के गणेश चंद्र को जीत मिली

जीते-गणेश चंद्र-बीजेपी-83241 वोट

अलगू प्रसाद-सुहेलदेव भारतीय समाज -72688 वोट

संतोष बेलदार-बसपा-40693 वोट

शांति देवी-कांग्रेस-1971 वोट

मेंहदावल विधानसभा

इस सीट पर बीजेपी ने अपने गठबंधन दल के उम्मीदवार अनिल कुमार त्रिपाठी तो सपा ने जयराम पांडेय,बसपा ने मोहम्मद ताबिश खां को,कांग्रेस ने रफीया खतून को मैदान में उतारा था लेकिन इस सीट पर बीजेपी निषाद गठबंधन के उम्मीदवार अनिल कुमार त्रिपाठी को जीत मिली

जीते-अनिल कुमार त्रिपाठी-बीजेपी -90193 वोट

मोहम्मद ताबिश खां -बसपा-50554 वोट

जयराम पांडेय-सपा--84970 वोट

CM योगी का बड़ा प्रभाव, गोरखपुर से सटे होने का फायदा मिला बीजेपी को

संतकबीरनगर की तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत के मायने जानें तो यहां पर सीएम योगी का अच्छा प्रभाव है.गोरखपुर से सटे होने की वजह से बीजेपी को यहां फायदा मिला.लेकिन यहां पर सपा दूसरे नंबर पर रही और बीजेपी को कड़ी टक्कर देने में भी सफल रही.वोट आंकड़े देखें ,तो दो विधानसभा सीटों पर सपा के उम्मीदवारों ने कड़ी टक्कर दी हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×