उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election) से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार चुनावी यात्रा कर रहे हैं. फिलहाल उनका काफिला आज बुंदेलखंड के झांसी पहुंचा है. अपने समर्थकों के बीच बस की छत पर चढ़कर अखिलेश यादव ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला.
अखिलेश यादव ने कहा, "ये केवल नाम बदलना जानते हैं, इनका अगर केवल कोई काम है तो वह है नाम बदलना. अच्छा हुआ कि मुख्यमंत्री बड़ा गांव नहीं आए वरना बड़ा गांव का भी नाम बदल जाता."
अखिलेश ने अपने समर्थकों से पूछा कि बताओ नाम बदलने वाली सरकार चाहिए या काम करने वाली सरकार चाहिए?
अखिलेश यहीं नहीं रुके, उन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान छात्रों को दिए जाने वाले लैपटॉप को लेकर भी मौजूदा बीजेपी सरकार को घेरा. अखिलेश ने कहा,
"हमारे बाबा मुख्यमंत्री जी अब कह रहे हैं कि हम नौजवानों को टेबलेट देंगे, स्मार्टफोन देंगे. हम जानना चाहते हैं, बच्चे जानना चाहते हैं बेटियां जानना चाहती है कि साढे चार साल से कौन सी टेबलेट दे रहे थे? समाजवादी सरकार थी तो लैपटॉप मिल रहा था. आज भी ऑन करके देख लो तो नेताजी और हम ही लोग दिखाई दे रहे होंगे. आपने कभी सोचा कि बाबा लैपटॉप क्यों नहीं दे रहे हैं? क्योंकि बाबा मुख्यमंत्री लैपटॉप चलाना नहीं जानते."
बता दें कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को बुंदेलखंड इलाके में हार का सामना करना पड़ा था. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पार्टी बुंदेलखंड इलाके से एक भी सीट हासिल नहीं कर सकी थी.
इसी पर अखिलेश ने कहा, "बुंदेलखंड की जनता ने BJP को जमकर वोट दिए थे. लेकिन उन्हें बदले में कुछ नहीं मिला. डबल इंजन की सरकार ने बुंदेलखंड के लिए कुछ नहीं किया. उल्टा जो काम पिछली सरकार ने चलाए थे, उन्हें भी बंद कर दिया."
अखिलेश ने PM मोदी के 'हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज में चलेंगे' वाले बयान पर कसा तंज
दरअसल पीएम मोदी ने कहा था कि "मेरा सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाले लोग भी करें हवाई जहाज की सैर," इसी बयान को लेकर अखिलेश यादव ने महंगाई की बात उठाई है. अखिलेश ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी के लोग कह रहे थे कि जब सरकार बनेगी हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज में चलेंगे. यह महंगाई जो बड़ी है डीजल पेट्रोल पर इससे आपकी गाड़ी नहीं चल सकती. नौजवानों की मोटरसाइकिल नहीं चल पा रही है. गरीबों की जेब से पैसा निकाल कर अमीरों की तिजोरियों को भरने का काम हो रहा है इसीलिए डीजल पेट्रोल महंगा है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)